17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहारी सीजन में रहें सतर्क : बाजार में बढ़ेगी भीड़, यातायात रहेगा प्रभावित

शारदीय नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 26, 2022

त्योहारी सीजन में रहें सतर्क : बाजार में बढ़ेगी भीड़, यातायात रहेगा प्रभावित

त्योहारी सीजन में रहें सतर्क : बाजार में बढ़ेगी भीड़, यातायात रहेगा प्रभावित

अजमेर. शारदीय नवरात्र के साथ ही सोमवार से त्योहारी सीजन की शुरुआत होगी। फेस्टिवल सीजन के साथ ही बाजार में खरीदार उमड़ेंगे। दिनभर खरीदारी और रात में गरबा-डांडिया में राहजनी की संभावना भी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने भी त्योहारी सीजन में अपराधी-असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने व उनसे निपटने के लिए दिन-रात की गश्त बढ़ाई है। वहीं शहर यातायात पुलिस ने बाजार में जाम से निपटने व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मुख्य बाजारों में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।

थाने का जाप्ता भी गश्त करेगा

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि त्योहारी माहौल में सुबह-शाम की गश्त व्यवस्था में चेतक और सिग्मा के अलावा पुलिस थाने का जाप्ता मुख्य बाजार में नियमित गश्त करेगा। आवश्यकता पड़ने पर मुख्य बाजार वाले पुलिस थानों में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा। ताकि भीड़-भाड़ में अपराधी तत्वों पर निगरानी रखी जा सके।

एसपी जाट ने बताया कि शाम को शहर के मुख्य माता मंदिर व उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में संध्याकालीन गश्त बढ़ाने के अलावा पुलिस को अपराधी तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

रात 10 बजे तक होंगे डांडिया

एसपी जाट ने बताया कि जिला कलक्टर व प्रशासनिक आदेशानुसार रात 10 बजे तक शहर में गरबा व डांडिया के आयोजन किए जा सकेंगे। रात 10 बजे बाद तेज आवाज में डीजे बजाने पर संबंधित थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

पियक्कड़ों पर होगी कार्रवाई

एसपी जाट ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। थाना पुलिस के साथ यातायात पुलिस भी शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।

जाम से बचने के लिए करें दुपहिया का इस्तेमाल

त्योहारी सीजन में बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ने वाली है। शहर के मुख्य मार्ग व बाजार को जाम लगने से बचाने के लिए शहर यातायात पुलिस ने रविवार से विशेष व्यवस्था लागू कर दी। शहर के मुख्य मार्ग और बाजार में यातायात पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है। यातायात निरीक्षक नीतू राठौड़ ने खरीदारी के लिहाज आने वाले लोगों को मुख्य बाजार में चौपहिया वाहन लेकर आने से बचने व वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर खड़ा करने की सलाह दी है।

यहां विशेष व्यवस्थाटीआई राठौड़ ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र के पॉइंट का जाप्ता तोड़कर मुख्य बाजार में तैनात किया गया है। इसमें केसरगंज, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट शामिल है। आमजन अपने चौपहिया वाहन गांधी भवन रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग, दुपहिया वाहन को नया बाजार स्थित संग्रालय की पार्किंग में खड़ा करें। टीआई राठौड़ ने बताया कि एलिवेटेड निर्माण कार्य के चलते पीआर मार्ग बंद है।