21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : सर्वोदय विचार परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

Date Extended For Sarvodaya Vichar Examination : अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य के जिला मुख्यालय पर होने वाली 'महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा' के लिए अब आवेदन आठ जनवरी 2024 मध्य रात्रि तक आनलाइन किए जा सकेंगे। बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा पूर्णत: नि:शुल्क होगी जो कि तीन ग्रुप में आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Date Extended For Sarvodaya Vichar Examination

अच्छी खबर : सर्वोदय विचार परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

Date Extended For Sarvodaya Vichar Examination : अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य के जिला मुख्यालय पर होने वाली 'महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा' के लिए अब आवेदन आठ जनवरी 2024 मध्य रात्रि तक आनलाइन किए जा सकेंगे। बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा पूर्णत: नि:शुल्क होगी जो कि तीन ग्रुप में आयोजित की जाएगी। पहला ग्रुप कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए, दूसरा ग्रुप कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए और तीसरा ग्रुप महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए होगा।

यह भी पढ़ें : स्टूडेंट्स को लगा बड़ा झटका, कोटा ओपन विश्वविद्यालय में बीकॉम सहित इतने कोर्स हो गए बंद

अभ्यर्थी अपनी अपनी कक्षा अनुसार ग्रुप के तहत परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 28 जनवरी को प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आवेदन की अन्तिम तारीख छह जनवरी मध्य रात्रि तक थी, जिसे अब आठ जनवरी मध्य रात्रि तक किया गया है।