
deepak upreti
अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग को 80 दिन बाद स्थाई अध्यक्ष मिल गया है। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी दीपक उप्रेती को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे शीघ्र पदभार संभालेंगे।
1986 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक उप्रेती को सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे मौजूदा समय अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, होमगार्ड जेल और मुख्य सतर्कता अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। मूलत: लखनऊ निवासी उप्रेती ने जियोलॉजी में एमएससी की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन से पूर्व वे कुछ वक्त लखनऊ विश्वविद्यालय में बतौर लेक्चरर सेवाएं भी चुके हैं।
रहे कुलपति और बोर्ड प्रशासक
आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक उप्रेती का अजमेर से खास नाता रहा है। वे 27 जून 2005 से 13 मई 2008 तक संभागीय आयुक्त रहे। इस दौरान वर्ष 2007 में तत्कालीन कुलपति प्रो. एम. एल. छीपा का कार्यकाल खत्म होने पर सरकार ने उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति बनाया था। इसी दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष विमलप्रसाद अग्रवाल का कार्यकाल भी खत्म हो गया। इस दौरान उप्रेती ने बोर्ड प्रशासक का कार्यभार भी संभाला।
कराया राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
उप्रेती के संभागीय आयुक्त रहते अजमेर में वर्ष 2008 में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हुआ था। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, तत्कालीन राज्यपाल शीलेंद्र कुमार सिंह और अन्य इसमें शामिल हुए। उप्रेती के नेतृत्व में ही विश्वविद्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम और राज्य मंत्रीमंडल की बैठक भी कराई गई थी। उन्हें विश्वविद्यालय में उद्यानों और पौधरोपण सहित शहर में सड़कों के सुदृढि़करण में अहम योगदान दिया था।
अगले 10 दिन बहुत खास
प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों और सरकार-आयोग के लिए आगामी दस दिन अहम हैं। इस अवधि में आरएएस प्री. -2018 के प्रवेश पत्र अपलोड हुए तो परीक्षा हो सकती है। ऐसा नहीं हुआ तो परीक्षा तिथि आगे बढऩा तय है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक आयोग की कार्मिक विभाग और सरकार से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। राज्य भर में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति है। लेकिन आयोग अभ्यर्थियों के हित में जल्द फैसला नहीं ले रहा है।
इन परीक्षाओं पर भी असर
आयोग ने 2 सितम्बर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2017 कराना तय किया है। इसके लिए 97 हजार 596 आवेदन मिले हैं। इसी तरह उप निरीक्षक (पुलिस) प्रतियोगी परीक्षा-2016 का आयोजन 7 अक्टूबर को होना है इसमें 4 लाख 66 हजार 282 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के सितम्बर या अक्टूबर में कराई गई तो इन परीक्षाओं की तिथि भी बदली जा सकती है।
Published on:
21 Jul 2018 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
