19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जींस, टी-शर्ट सहित डिजायनर कुर्ता-पायजामा-जैकेट का क्रेज

- ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम में स्टॉक मंगाया- रेडीमेड सूट व डिजायनर जैकेट युवाओं में लोकप्रिय - दीपोत्सव पर दुगने कारोबार की उम्मीद कोरोना काल में दो साल की चुप्पी के बाद इस बार रेडीमेड गारमेंट्स की बिक्री दुगनी होने की उम्मीद है। कंपनियों के शोरूम में अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया गया है। कई तरह के ऑफर व स्कीम भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दी जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 28, 2022

जींस, टी-शर्ट सहित डिजायनर कुर्ता-पायजामा-जैकेट का क्रेज

जींस, टी-शर्ट सहित डिजायनर कुर्ता-पायजामा-जैकेट का क्रेज

अजमेर. कोरोना काल में दो साल की चुप्पी के बाद इस बार रेडीमेड गारमेंट्स की बिक्री दुगनी होने की उम्मीद है। कंपनियों के शोरूम में अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया गया है। कई तरह के ऑफर व स्कीम भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दी जा रही हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित करीब एक हजार रेडीमेड दुकान संचालक उत्साहित हैं। दुकानदारों की मानें तो इस बार नॉन-ब्रांडेड व ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम में अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। शहर में रेडीमेड व्यवसाय का कारोबार २५ से ३० करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
डिजायनर कुर्ता व जैकेट का क्रेज

शहर के मदारगेट, ब्यावर रोड, नया बाजार, आदर्श नगर, वैशाली नगर, जयपुर रोड, पुष्कर रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में चल रही रेडीमेड दुकानें व मिनी शोरूम में इस बार दुकानदारों को अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। स्टॉक भी मंगवाया गया है। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई होने के बावजूद दीपावली पर नए कपड़े खरीदने-पहनने की परंपरा के चलते उनकी ग्राहकी दुगनी तक होने की आस है।
मॉल शॉपिंग में एक ही जगह कई ब्रांड

अजमेर के प्रमुख मॉल में कई नामी कंपनियों के उत्पाद एक ही छत के नीचे मिल जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों को अधिक विकल्प मिलते हैं। खास बात यह है कि यहां जेंट्स, लेडिज व बच्चों के कपड़े एकसाथ मिल जाते हैं। इससे ग्राहकों का समय भी बचता है। स्थानीय दुकानदारों का यह भी कहना है कि इससे सामान्य ग्राहकी प्रभावित हुई है। ग्राहक मॉल में जाने के बाद केवल रेडीमेड कपड़े खरीदने के लिए अलग से दुकानों पर नहीं जाते।
ऑनलाइन शॉपिंग से भी बदला मिजाज

घर बैठे मोबाइल पर कपड़ों की वैरायटी, रंग, डिजाइन आदि के विकल्प व उसकी कीमत व बदलने की गारंटी मिलने के चलते ग्राहक खासकर युवा पीढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग की ओर भी आकर्षित हुई है। इसमें रेडीमेड कपड़े भी शामिल हैं। युवा जींस टीशर्ट व फॉर्मल्स की खरीदारी करने में नहीं हिचक रहे। इनमें नामी कंपनियों के उत्पाद भी शामिल हैं। कंपनियों के वेयर हाउस से ग्राहक तक आपूर्ति कम समय में होने से ऑनलाइन शॉपिंग भी इस बार अच्छी होने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक जिले में ऑनलाइन शॉपिंग में इस बार एक करोड़ तक के कारोबार की उम्मीद है।
कंपनियों के शोरूम संचालकों को भी आस
शहर में ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम मॉल व अन्य क्षेत्रों में हैं। इनकी संख्या करीब ५० है। शोरूम संचालकों को दीपावली तक ८ से १० करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

दशहरे के बाद तेजी की आस
युवा वर्ग में जींस, टीशर्ट, के साथ बच्चों के कपड़ों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। स्टॉक मंगवा लिया है। दशहरे बाद ग्राहकी तेज होगी। यह सिलसिला दीपावली के दिन तक चलेगा।

नवीन कुमार सोनगरा, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता।
जींस-फार्मल्स की अधिक मांग

नवरात्र से ही बाजार में उठाव आने लगा है। जींस व फार्मल्स की अधिक मांग है। लोकल कंपनियों की जींस की अधिक मांग इसलिए है कि इनकी दरें आम आदमी की पहुंच में होती है।

जयकिशन रेडीमेड वस्त्र विक्रेता।