गुर्जर समाज के नेताओं में सरेआम विवाद, प्रदेश उपाध्यक्ष ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया सौरभ बजाड़ के खिलाफ मारपीट का मुकदमा
अजमेर. भीलवाड़ा के मांडल देवनारायण मंदिर पर 45 साल से लगा ताला खुलवाने की मांग लेकर सोमवार को श्रीदेव सेना के प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष और कांग्रेसी नेता सौरभ बजाड़ में विवाद गहरा गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बजाड़ पर कलक्टर कक्ष के सामने थप्पड़ मारने व धमकाने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। विवाद कलक्ट्रेट परिसर में मीडियाकर्मियों को बयान देने को लेकर उपजा। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।
सोमवार दोपहर देव सेना प्रदेशाध्यक्ष मनोहर कुंवाड़ा के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोगों ने कलक्टर अंशदीप को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद पहले प्रदेशाध्यक्ष कुंवाड़ा और फिर कांग्रेसी नेता सौरभ बजाड़ ने सम्पूर्ण घटनाक्रम पर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष व मसूदा राताकोट खटाणा का खेड़ा निवासी सूरजकरण गुर्जर ने बजाड़ के बयान देने पर आपत्ति जाहिर की। उसका आरोप है कि बजाड़ ने उसे थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। हालांकि कलक्ट्रेट परिसर में चले घटनाक्रम में समाज के लोगों ने उन्हें अलग-थलग किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजकरण गुर्जर की रिपोर्ट पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
सात दिन का अल्टीमेटम
श्रीदेव सेना प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुंवाड़ा के नेतृत्व में जिलेभर के गुर्जर समाज के लोग सोमवार को डाक बंगले पर जुटे। यहां से रैली कलक्ट्रेट पहुंची। यहां प्रदर्शन कर कलक्टर अंशदीप को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि गुर्जर समाज की आस्था के प्रतीक व आराध्य देव भगवान श्रीदेवनारायण का प्राचीन मंदिर भीलवाड़ा मांडल में है। जहां सालों से समाज के लोग पूजा अर्चना व दर्शन के लिए आते हैं। लोगों की आस्था को देखते हुए मांडल देवनारायण मंदिर को हमेशा के लिए खोला जाना चाहिए। बीते 45 साल से मांडल के देवनारायण मंदिर पर असामाजिक तत्वों ने ताला लगवा रखा है। बस्सी के गोपाल गुर्जर ने बंद मंदिर का ताला तोड़कर पूजा अर्चना की लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। जिसको लेकर समाज के युवाओं में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि 5-7 दिन में मंदिर स्थाई रूप से पूजा अर्चना व दर्शनार्थ नहीं खोलने व गोपाल गुर्जर को रिहा नहीं करने पर गुर्जर समाज भीलवाड़ा, अजमेर को बंद करवाएगा। फिर प्रदेशभर में समाज को आंदोलनात्मक कदम उठाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सांवरलाल गुर्जर, रोहित गुर्जर, गुरदयाल गुर्जर, गिरधारी गुर्जर, गोपाल और आनन्द भंडाना समेत कई लोग मौजूद थे।
थप्पड़ मार दी धमकी
समाज के लोग ज्ञापन देने के लिए आए थे। आवेश में आकर थप्पड़ मार धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया। समाज के लोगों ने बीच बचाव किया। भावना को ठेस पहुंची।
सूरजकरण गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीदेव सेना
इनका कहना है...
परिवादी की शिकायत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
छवि शर्मा, सीओ अजमेर उत्तर