No video available
‘मीट द प्रेस’ में विधानसभा अध्यक्ष ने किया मीडियाकर्मियों से संवाद
अजमेर. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहर के विकास का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। बजट में जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा करेंगे। देवनानी ने शनिवार को अजमेर में मीडियाकर्मियों से चर्चा की।उन्होंने कहा कि राज्य बजट में कई अहम घोषणाएं हैं। शिक्षा, रोजगार,पर्यटन, पेयजल सशक्तिकरण, सड़क सुदृढ़ीकरण, आईटी क्षेत्रों में कई कार्य होंगे। बजट घोषणाओं के कार्य समय पर होंगे। इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।गोयला-नसीराबाद पाइप लाइन
गोयला से नसीराबाद के मध्य पाइप लाइन का कार्य 34 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा। थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर बर्स्ट ट्रांसफर सिस्टम लगाने का कार्य 5 करोड़ 60 लाख रुपए से होगा। सड़कों के निर्माण पर 30 करोड़ खर्च किए जाएंगे। पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 97 लाख रुपए से होगा। वर्षा जल निकासी पर 44 करोड़ रुपए खर्च होंगे।