
Drinking water crisis : एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ पानी कारोना
अजमेर/भिनाय . अभी तो गर्मी शुरू भी नहीं हुई और भिनाय के क्षेत्रवासी पेयजल संकट से जूझने को मजबूर हो गए है। लोग पानी के लिए मशक़्क़त करनी पड़ रही है। लोग चौक की बेरी से पानी खींचने को मजबूर । कस्बे के जोशी मोहल्ले , चौधरी मोहल्ले की पेयजल समस्या के समाधान के लिए स्वीकृत पाईपलाइन डालने मे हो रही देरी के चलते लोग पीने के पानी के लिए भटकने को मजबूर ।
स्थानीय क्षेत्रवासियों को अभी से ये चिन्ता सताये जा रही कि अभी तो गर्मी शुरू भी नहीं हुई है तो ये हाल है। तो मई जून में क्या होगा । वहीं दूसरी ओर दुनिया में फैली महामारी कोरोना (#CORONAVIRUS) से लोग जूझ रहे हैं। उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी जा रही हैँ ऐसे में यहां के लोगों को पीने के के पानी के लिए बाहर जाकर कुंओं से पानी खींचना पड़ रहा है।
Published on:
23 Mar 2020 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
