19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर केणो मानो रे, जीवन घणो अनमोल…

- सड़क सुरक्षा नियमों को व्यवहार में लाना आवश्यक - मेहरा - 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित - आईजी सिंघ ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत की दिलाई शपथ संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि सडक सुरक्षा को जीवन व्यवहार व संस्कार में लाना आवश्यक है। सभी हितधारक विभागों को ईमानदारी एवं समर्पित भाव से कार्य करना होगा।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jan 17, 2023

ड्राइवर केणो मानो रे, जीवन घणो अनमोल...

ड्राइवर केणो मानो रे, जीवन घणो अनमोल...

अजमेर. संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि सडक सुरक्षा को जीवन व्यवहार व संस्कार में लाना आवश्यक है। सभी हितधारक विभागों को ईमानदारी एवं समर्पित भाव से कार्य करना होगा। उन्होंने जिले में सडक सुरक्षा संबंधित गतिविधियों के आयोजन के लिए परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की सराहना की। वह मंगलवार को जवाहर रंगमंच में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा परिषद्, सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सदस्य निर्मल जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सडक सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दुर्घटनाओं के संबंध में चिंता को लेकर वर्ष 2030 तक सडक दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य रखा है।

पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंघ ने जन को सडक सुरक्षा अग्रदूत की शपथ दिलाई। सप्ताह के दौरान दुपहिया हेलमेट बाईक रैली, पीपलाज ग्राम पंचायत में आयोजित सडक सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण व हेलमेट वितरण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कायड के यूनिट हैड के.सी मीणा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के परिसर को जीरो एक्सीडेन्ट जोन बनाया गया है। सुरक्षा संस्थान की प्रथम प्राथमिकता है।

प्रादेशिक परिवहन एवं सडक सुरक्षा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड ने गत सप्ताह आयोजित विभिन्न सड़क सुरक्षा गतिविधियों, स्कूली प्रतियोगिताओं, दुपहिया वाहन हेलमेट रैली, साईकिल रैली, जागरूकता रैली, सडक सुरक्षा प्रदर्शनी, ऑनलाईन सडक सुरक्षा क्विज, रंगोली, पेन्टिंग, ग्राम पंचायतों में रोड सेफ्टी वेन के माध्यम से सडक सुरक्षा कार्यशालाएं, ग्राम पंचायताें में सडक सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण, झाड़ी क्लियरेंस सहित आवश्यक रोड फर्नीचर लगाने की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अनिल खण्डेलवाल ने निर्मित हो रहे नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं में मौतों के बढ़ते आंकडाें के लिए हाईवे का सुरक्षित उपयोग करने के लिए गति सीमा, लेन ड्राईविंग, गलत दिशा में वाहन ना चलाना, अवैध पाकिर्ंग आदि का विशेष रोकथाम करने की आवश्यकता बताई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भागचन्द मण्डरावलिया, प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा ने विचार व्यक्त किए।सड़क सुरक्षा गीत से दिया संदेश

समापन समारोह में राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकारों ने डॉ. वीरेन्द्र सिंह रचित सड़क सुरक्षा गीत ड्राइवर केणो मानो रे, जीवन घणो अनमोल, भारत में होवे घणा एक्सीडेण्ट, घाट-घाट को पाणी पीवै, ड्राइवर महान कहलावे तथा भारत की संस्कृति प्यारी प्यारो म्हारो राजस्थान पर भवाई सहित विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जिले भर में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।सहयोग करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, अजयमेरू सडक सुरक्षा सोसायटी, वाहन डीलर्स एसोसियेशन, मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसिएशन, अजमेर साईक्लिंग कम्यूनिटी, सर्व धर्म मैत्री संघ, लॉयन्स क्लब, भारत विकास परिषद्, महावीर इन्टरनेशनल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण केपरियोजना निदेशक अनिल खण्डेलवाल, उप पुलिस अधीक्षक रामावतार चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ. एस.एस. जोधा, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग अशोक तंवर, डीटीओ राजीव शर्मा, परिवहन निरीक्षक आर.एस. जौहर, आशीष जैन, महेश कुमार, नितिन राज सेठी, प्रवेश सैनी, पूजा चौधरी, नेहा छतवानी एवं समस्त परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग के कार्मिकों का सहयोग रहा।