
अस्पताल में उपचार के दौरान मृतक आशीष सेन और इनसेट में मृतक अभिषेक सेन का फाइल फोटो: पत्रिका
Real Brother Died In Road Accident: राजस्थान में अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के लेसवा गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की जान चली गई। दोनों भाई अपनी पगार लेने बाइक से जा रहे थे, तभी एक बजरी से भरा डंपर असंतुलित होकर पलट गया और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घायल भाई को अजमेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
हादसे में गोविंदगढ़ निवासी अभिषेक सेन (21) की मौत मौके पर ही हो गई। डंपर पलटने के बाद वह नीचे दब गया। वहीं, उसके बड़े भाई आशीष सेन (24) गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में उपचार चल रहा था लेकिन आज सुबह उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद दोनों सगे भाइयों की अर्थी एक साथ उठेगी।
अभिषेक और आशीष सेन दोनों भाई पत्थर की चौखट कटाई का काम करते थे और गुरुवार को अपनी पगार लेने के लिए बाइक से निकले थे। परिवार को यह नहीं पता था कि उनका यह सफर खुशियों की बजाय मौत का कारण बन जाएगा। 2 जवान बेटों का शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डंपर असंतुलित होकर पलट गया और इसकी चपेट में दोनों बाइक सवार आ गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
09 Jan 2026 09:55 am
Published on:
09 Jan 2026 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

Ajmer: अजमेर में तेल से भरा टैंकर डिवाइडर पर चढ़ा, हाईवे पर मची अफरा-तफरी, बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग

