30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid-ul-juha: ईदुल जुहा पर्व लाया खुशियां, मुबारकबाद का दौर

केसरगंज ईदगाह सहित मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं।

less than 1 minute read
Google source verification
ईदुल जुहा पर्व लाया खुशियां, मुबारकबाद का दौर

ईदुल जुहा पर्व लाया खुशियां, मुबारकबाद का दौर

अजमेर.

शहर में ईदुल जुहा (id-ul-juha )पर्व मनाने की शुरुआत हो गई है। रविवार को केसरगंज ईदगाह सहित मस्जिदों (mosque) में नमाज के बाद लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। इसके साथ ही घरों में कुर्बानी (qurbani) का सिलसिला शुरू हो गया। उधर ख्वाजा साहब की दरगाह (Grib nawaz dargah ajmer) में जन्नती दरवाजा खुला रहा। इसमें प्रवेश कर जायरीन ने दुआ मांगी।

सुबप 8 बजे केसरगंज ईदगाह सहित दरगाह की अकबरी और शाहजहांनी मस्जिद, मदार गेट, कलक्ट्रेट मस्जिद और अन्य स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय (muslim cummunity) ने ईद पर मुल्क में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ Good (wishes) मांगी। नमाज खत्म होते ही लोगों ने एकदूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

कुर्बानी का सिलसिला जारी
मुस्लिम घरों में बकरों की कुर्बानी (goats ceremony)का सिलसिला शुरू हो गया। इस बाद पिछले साल की तुलना में ज्यादा बकरों की बिक्री हुई है। लिहाजा जिले में करीब 40-45 हजार बकरों की कुर्बानी होगी। घरों में ईद की लेकर खास तैयारियां की गई हैं। महिलाओं ने मेहंदी (henna) रचाने के अलावा बच्चों के लिए कपड़े (new dress) खरीदे हैं। ईद का कई दिन से लोग इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा कई मुस्लिम घरों से लोगों को मिठाई (sweet dish) भी बांटी जाएगी।

जन्नती दरवाजे से निकलने की होड़
ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजे (jannati darwaza)से निकलने की होड़ मची हुई है। दूरदराज से आए जायरीन इसमें से निकलकर खुद को भाग्यशाली समझ रहे हैं। यह दरवाजा दोपहर 2 बजे बंद किया जाएगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग