अजमेर

‘बॉटल नैक’ से नहीं मिल रही निजात, आगरा गेट से महावीर सर्कल तक रोजाना जाम

– पुलिया के पास बिजली व अन्य केबल बन रही बाधा, नहीं हटाई दीवार – केसरगंज व आगरा गेट की सर्विस लेन बदहाल अजमेर. अजमेर में एलिवेटेड रोड से उतरने वाली भुजा के किनारे बनी सर्विस लेन पर ‘बॉटल नैक’ होने से रोजाना जाम के हालात बने रहते हैं। एलिवेटेडट रोड के पुरानी आरपीएससी छोर, केसरगंज […]

less than 1 minute read
Apr 27, 2025
elivated news

- पुलिया के पास बिजली व अन्य केबल बन रही बाधा, नहीं हटाई दीवार

- केसरगंज व आगरा गेट की सर्विस लेन बदहाल

अजमेर. अजमेर में एलिवेटेड रोड से उतरने वाली भुजा के किनारे बनी सर्विस लेन पर ‘बॉटल नैक’ होने से रोजाना जाम के हालात बने रहते हैं। एलिवेटेडट रोड के पुरानी आरपीएससी छोर, केसरगंज व महावीर सर्कल से आगरा गेट आने वाली दोनों सर्विस लेन को चौड़ा करने की पूर्व में बनाई गई योजना पर अमल नहीं किया गया है।

सिरे नहीं चढ़े देवनानी के प्रयास

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा दूर संचार विभाग में केंद्रीय मंत्री से मिल कर आगरा गेट पोस्ट ऑफिस व टेलीफोन एक्सचेंज की दीवार पीछे करने को लेकर चर्चा करने के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की है। इसी तरह बस स्टैंड से महाराष्ट्र मंडल की ओर वाली सर्विस लेन भी रेलवे के सरकारी बंगलों के कारण संकरी है। केसरगंज बाटा तिराहे व केसरगंज तिराहे से मोईनिया इस्लामिया तक भी कमोबेश ऐसे ही हाल हैं।

दुकानें सिमटीं, बाधा बनी पुलिया की दीवार

महावीर सर्कल से पहले दुकानदारों व होटल संचालक ने बॉटल नैक की समस्या के समाधान में प्रशासन का सहयोग करते हुए पहल कर अपनी दुकानों व होटल के आगे निकले हिस्सों को पीछे भी किया है। लेकिन प्रशासन द्वारा इसके आगे बनी पुलिया की दीवार नहीं हटाए जाने से यहां ट्रैफिक सुगम नहीं हो पा रहा। जिसके चलते इस जगह रोजाना जाम लगता है।

केबल बन रही बाधा

गंज चौराहे पर नल गोदाम जाने वाली राइजिंग लाइन को जलदाय विभाग ने करीब एक वर्ष पहले ही हटा दिया था। लेकिन टाटा पावर सहित दूर संचार विभाग की केबल अभी तक पुलिया से नहीं हटाई गई हैं। जिससे मुख्य सड़क पर मात्र आठ-दस फीट की पैसेज निकलने को बचा हुआ है।

Published on:
27 Apr 2025 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर