
लोहागल में हटाया अतिक्रमण, देर रात तक एडीए में डटे रहे लोग
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहागल में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गलफांस बन गई। एडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का विरोध करते हुए पीडि़तों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। एसपी ने प्राधिकरण आयुक्त को प्रकरण प्रेषित किया। शाम चार बजे क्षेत्र के लोग एसपी से मिलने के बाद एडीए ऑफिस पहुंचे। जहां रात्रि आठ बजे तक आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने उनसे मुलाकात नहीं की। लोगों को करीब तीन घंटे एडीए के बाहर इंतजार करना पड़ा। क्षेत्रीय निवासियों ने एडीए अधिकारियों के बैठक में व्यस्त होने से उनसे मुलाकात नहीं करना बताया। रात्रि आठ बजे तक पीडि़त परिवार एडीए के बाहर डटे थे। दयाल सिंह ने बताया कि रात्रि आठ बजे आयुक्त श्रीनिधि बीटी से मुलाकात की। आयुक्त ने उन्हें जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया।एएसआई के प्लॉट के लिए कार्रवाई
पीडित पक्ष की लाडकंवर ने बताया कि पीडि़त परिवारों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। इसमें लोहागल ग्राम में खसरा 1328 में आवासीय मकानों में नाजायज तरीके से बिना किसी सूचना के ध्वस्त करने की कार्रवाई का आरोप लगाया। शिकायत में बताया कि रामगंज थाने में तैनात एएसआई का खाली भूखंड आवासीय मकानों के पीछे है।
पद का दुरुपयोग किया, शौचालय तोड़ेपीडि़त लोगों की शिकायत में एडीए के एएसपी दीपक कुमार शर्मा व भू अभिलेख निरीक्षक राज प्रकाश यादव ने कथित तौर पर पद का दुरुपयोग करते हुए आवासीय मकानों को ध्वस्त करने का आरोप लगाया।
पीएम योजना में बने शौचालयों को भी तोड़ने का आरोप लगाया गया। शिकायत में महिलाओं के साथ भी अभद्रता करने के आरोप लगाए गए हैं। पीडित परिवारों में लाडकंवर के साथ मुकेश नाथ, हेम सिंह राठौड़, भवानी सिंह ने एसपी को शिकायत दी। शिकायती पत्र में फूल सिंह रावत, नरेन्द्र जयसिंह, बादामी, मुकुट कंवर, रूपकंवर,दशरथ कंवर आदि के हस्ताक्षर हैं।
मार्गाधिकार में आ रही खाली कोठरियां व दीवार हटाईप्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार लोहागल ग्राम में बुधवार को गई टीम ने मार्गाधिकार में आ रही खाली पड़ी तीन कोठरियों को हटाकर बाऊंड्रीवाल को ध्वस्त किया। लोहागल रोड का मार्गाधिकार 200 फीट है। अतिक्रमियों को वर्ष 2016 में नोटिस दिए गए थे।
---------------------------------------------------------------------
आरटीडीसी अध्यक्ष से की गुहारअजमेर. जनाना अस्पताल रोड, लोहागल पेट्रोल पंप के पास एडीए की ओर से मकानों के हिस्से को तोड़ने के विरोध को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने होटल खादिम में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से हस्तक्षेप का अनुरोध किया। राठौड़ ने जिला कलक्टर व एडीए के अधिकारियों से बात कर कार्रवाई के संबध में जानकारी ली। राठौड़ ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करा समाधान का भरोसा दिया।
Published on:
21 Sept 2023 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
