21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्कर में शाम ढलते ही जममगाया एंट्री प्लाजा

24 करोड़ रुपए आई निर्माण पर लागत, ब्रह्मा मंदिर कमेटी के किया सुपुर्द,

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

May 30, 2019

entry plaza in Pushkar evening

पुष्कर में शाम ढलते ही जममगाया एंट्री प्लाजा

24 करोड़ रुपए आई निर्माण पर लागत, ब्रह्मा मंदिर कमेटी के किया सुपुर्द,

पुष्कर. ब्रह्मा मंदिर के करीब दस बीघा जमीन पर 24 करोड़ की लागत से तैयार एंट्री प्लाजा का निर्माण पूरा हो गया है तथा इसका कब्जा मंदिर की अस्थायी प्रबंध कमेटी को सौंप दिया गया है।मंदिर के महंत सोमपुरी के निधन के बाद तत्कालीन जिला कलक्टर गौरव गोयल के विशेष प्रयासों से मंदिर की दस बीघा जमीन पर करीब 24 करोड़ रुपएकी लागत से एंट्री प्लाजा बनकर तैयार हो पाया है।

रात दस बजे तक प्रवेश

हरी-भरी घास, लाल पत्थर की विशेष कारीगरी के साथ बने इस एंट्री प्लाजा का शाम ढ़लने के साथ ही रूप निखरने लगा है। जगमगाती रोशनी के बीच कस्बेवासी इसका लुत्फ उठाने लगे है। रात दस बजे तक इसमें प्रवेश की अनुमति दी गई है।


इनका कहना है

एंट्री प्लाजा मंदिर प्रबंध कमेटी को सुपुर्द कर दिया गया है इसकी व्यवस्थाएं सुधारने के प्रयास जारी हैं।
- देविका तोमर, सचिव, अस्थायी प्रबंध कमेटी ब्रह्मा मंदिर पुष्कर