18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो….पानी की किल्लत पर मटके फोड़ कर जताया रोष, दफ्तर में कपड़े धोकर सुखाए

भोपों का बाड़ा के बाशिंदों ने जलदाय विभाग पर किया प्रदर्शन

Google source verification

अजमेर. पानी की किल्लत से तंग आए लोगों ने मंगलवार को शहर में अलग तरह से विरोध जताया। महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर कपड़े धोए और मटकियां फोड़ी। वार्ड 62 के लोग पार्षद नरेन्द्र तूनवाल की अगुवाई में मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे भोपो का बाड़ा से पैदल ही लोहाखान स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे। दफ्तर पर करीब आधा घंटे तक लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
एसई राजीव सुगोत्रा और एक्सईएन संपतलाल जीनगर के सामने महिलाओं ने मटकियां फोड़ीं और कपड़े धोए। महिलाओं ने एसई कार्यालय के गेट पर ही कपड़े सुखा दिए। पार्षद तुनवाल ने बताया कि वार्ड में 72 से 96 घंटे के अंतराल में पानी आ रहा है। इसके चलते लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी को भी पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान की मांग की है।


एसई ने सुनी समस्या
एसई राजीव सुगोत्रा ने लोगों से एक-एक कर समस्याएं सुनीं। लोगों ने इंदिरा कॉलोनी, भोपो का बाड़ा, पवनसुत कॉलोनी सहित वार्ड में अधिकांश जगहों पर प्रेशर की समस्या बताई। इंदिरा कॉलोनी में हैण्डपम्प भी खराब है। सुगोत्रा ने एक्सईएन संपतलाल जीनगर, एईएन उत्तम माथुर, जेईएन धर्मवीर सिंह को कार्रवा्ई के निर्देश दिए।


ट्रिपिंग ने बढ़ाई परेशानी

वार्ड में इस माह अधिकांश दिन 48 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई की गई है। बीते एक पखवाड़े में ट्रिपिंग और लाइन के रखरखाव के कारण शटडाउन भी लिया था। इससे जलापूर्ति प्रभावित हुई।
राजीव सुगोत्रा, एसई जलदाय विभाग