16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

सौर ऊर्जा से संचालित होगा अजमेर रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए मिला बजट

2 min read
Google source verification
रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

तरूण कश्यप

अजमेर. रेलवे यात्रियों की सुविधा में और इजाफा करने जा रहा है। शुरूआत रेलवे स्टेशन से होगी। अजमेर के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सुविधा युक्त बनाया जाएगा और सौर ऊर्जा से इसका संचालन होगा। केंद्र से जारी बजट हमारे स्टेशन की सूरत बदल देगा।

केंद्र सरकार की ओर से स्टेशनों के विकास के लिए पिछले दिनों जारी 60 हजार करोड़ रुपए के बजट से विकसित होने वाले 199 रेलवे स्टेशनों में अजमेर का स्टेशन भी शामिल है। स्टेशन के विकास कार्य की डीपीआर तैयार होगी। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्र सरकार से बजट जारी होने से जल्द ही स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।एनडब्ल्यूआर के नौ स्टेशन शामिल

उत्तर-पश्चिम रेलवे के नौ स्टेशनों को योजना में शामिल किया गया है। इनमें अजमेर के अलावा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, आबूरोड, जैसलमेर, पाली मारवाड़, गांधीनगर स्टेशन शामिल हैं। इन रेलवे स्टेशनों पर करीब 1550 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास योजना में यात्री सुविधा पर जोर रहेगा। यात्रीभार के हिसाब से सुविधाएं विकसित होंगी। इनमें एयरपोर्ट की तरह प्रवेश और निकासी गेट, चेकिंग प्वाइंट, सामान चेकिंग प्वाइंट होंगे। पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन वाईफाई, एलईडी और कैमरे जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी बजट में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर सहित 9 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

स्थानीय कला संस्कृति से होंगे रूबरू

स्टेशन की दीवारों पर कलात्मक चित्रकारी बनाने की भी योजना है। इससे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री शहर की पारंपरिक एवं दशकों पुरानी चित्रकला एवं स्थानीय कला संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।

भेजा जाएगा प्रस्ताव

इसको लेकर कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा। डीपीआर बनने के बाद नक्शा और अन्य चीजें तय होंगी। उसके बाद रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

यह सुविधाएं मिलेंगी

मल्टी स्टोरी बिल्डिंग

सेपरेट एंट्री व एग्जिट गेट

शॉपिंग मॉलरेस्टोरेंट

लिफ्ट व एस्केलेटरएयरपोर्ट जैसी लाइटिंग

बड़ी पार्किंग