
festival in march
अजमेर. होली के साथ व्रत-त्यौंहारों की धूम शुरू हो जाएगी। पूरे महीने विभिन्न त्यौंहार, व्रत-उपवास और अन्य धर्मों के कार्यक्रम होंगे। ऋतु परिवर्तन के साथ खान-पान और पहनावा में बदलाव होगा। वैवाहिक कार्यक्रम भी होंगे।
8 मार्च को फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा पर होलिका दहन होगा। 9 मार्च से चैत्र महीने की शुरुआत होगी। इस दिन धूलंडीपर्व मनाया जाएगा। लोग एकदूसरे को रंगों से सराबोर करेंगे। घरों में मिठाई-पकवान बनाए जाएंगे। चैत्र में पूरे महीने तक त्यौंहार, व्रत-उपवास मेले और वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा। यह माह ऋतु परिवर्तन के लिहाज से भी अहम होता है। धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने लगती है।
Read More: HOLI 2020: कोरोना से इतर इठलाए होली के रंग
होंगे वैवाहिक कार्यक्रम भी
मार्च यानि चैत्र माह में वैवाहिक कार्यक्रम भी होंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार 10,11 मार्च को विवाह मुर्हूत बताए गए हैं। इनके अलावा व्यापार प्रारंभ, गृह/ आवास के मुर्हूत भी हैं। चैत्र के बाद वैशाख माह यानि अप्रेल में भी विवाह, व्यापार, आवास और अन्य मुर्हूत आएंगे। इसके बाद अप्रेल में रामनवमी, महावीर जयंती और अन्य पर्व आएंगे।
यह आएंगे त्यौंहार-पर्व
15 मार्च-शीतला सप्तमी
18 मार्च-दशा माता व्रत
19 मार्च-पाप मोचनी एकादशी
25 मार्च-चैत्र नवरात्र, चेटीचंड, गुड़ी पड़वा
26 मार्च-गणगौर सिंजारा
सीबीएसई ने शुरू कराई कॉपियों की चैकिंग
अजमेर. सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराना शुरू कर दिया है। विषयवार परीक्षाएं होने के साथ मूल्यांकन प्रक्रिया भी जारी है। दसवीं और बारहवीं के नतीजे मई में जारी होंगे।
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की सालाना परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ हुई हैं। देश के अजमेर, नई दिल्ली, दिल्ली वेस्ट, इलाहाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी, पुणे, भोपाल, पटना, भुवनेश्वर रीजन के 32 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
दसवीं की परीक्षाएं मार्च अंत और बारहवीं की अप्रेल के पहले पखवाड़े तक चलेंगी। बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू करा दिया है। विषयवार परीक्षाएं होने के साथ मूल्यांकन कराया जा रहा है। मालूम हो कि अजमेर रीजन में 2.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
परिणाम मई में
दसवीं और बारहवीं के नतीजे मई में घोषित होंगे। परीक्षाएं अप्रेल में खत्म हो जाएंगी। लिहाजा बोर्ड को कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। बोर्ड बारहवीं और दसवीं के नतीजे मई के शुरुआत अथवा दूसरे पखवाड़े तक जारी करेगा।
Published on:
08 Mar 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
