अजमेर. बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस के सामान्य टिकट पर रिजर्वेशन कोच में सफर कर रहे युवक और उसके बड़े भाई ने गुरुवार दोपहर ट्रेन के टीटीई के साथ मारपीट कर दी। सिर में लगी चोट से टीटीई लहूलुहान हो गया। जीआरपी थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार आसीन्द से आया युवक ब्यावर में ट्रेन का सामान्य का टिकट लेकर रिजर्वेशन कोच में चढ़ गया। टीटीई हरियाणा रोहतक अकबरपुर बाहू निवासी संदीप ने उसका टिकट चैक किया तो सामान्य निकला। युवक ने अजमेर स्टेशन पर बड़े भाई के आने पर पेनल्टी का भुगतान करने और केस बनाने की बात कही। यहां अजमेर स्टेशन पर छात्र का बड़ा भाई सुमित उसे मिल गया। दोनों टीटीई संदीप से उलझ गए। हाथापाई हुई तो छात्र के हाथ के कड़े से टीटीई संदीप के सिर में चोट लग गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया, जबकि टीटीई सुमित का मेडिकल करवाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी।