अजमेर

लीज से अधिक खनन पर पौने 4 करोड़ का जुर्माना, एसडीओ ने की कार्रवाई

सरकारी भूमि पर अवैध खनन करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए लीज धारक पर 3 करोड़ 77 लाख 64 हजार रुपये की शास्ति आरोपित की गई ।

less than 1 minute read
Feb 08, 2025

मसूदा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम मेदा का बाडिया में लीजशुदा माइनिंग पर लीज से अधिक खनन करने पर उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत एवं खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब पौने चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि ज़िला कलक्टर के निर्देशन में अवैध खनन कार्य पर कार्रवाई के सिलसिले में शुक्रवार को राजस्व ग्राम बाड़िया मेदा पटवार मण्डल जीवाना तहसील बिजयनगर स्थित माइनिंग लीज क्रमांक 275/2013 कैलाश चन्द्र पुत्र देवा निवासी लूलवा तहसील मसूदा का निरीक्षण किया गया।

फेल्सपार ब्लॉक का अवैध खनन

निरीक्षण के दौरान लीजशुदा मांइस का नाप-जोख करने पर लीजधारक द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर राजकीय भूमि खसरा संख्या 608/580 क़िस्म दांती रक़बा 11.66 हेक्टेयर में 12,558 टन फेल्सपार ब्लॉक का अवैध खनन पाया गया।

3.78 करोड़ का जुर्माना

सरकारी भूमि पर अवैध खनन करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए लीज धारक पर 3 करोड़ 77 लाख 64 हजार रुपये की शास्ति आरोपित की गई । इस दौरान संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक, हल्का पटवारी तथा माइनिंग फ़ोरमैन आदि मौजूद रहे।

यह वीडियो भी देखें

Published on:
08 Feb 2025 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर