अजमेर में हाईराइज बिल्डिंग व फ्लैट्स में किसी आपदा पर काबू पाने के लिए अजमेर का अग्नि शमन विभाग आधुनिक संसाधन युक्त हो गया है। 18 करोड़ लागत की फिनलैंड निर्मित टर्न टेबल लैडर (टीटीएल) अजमेर के दमकल बेड़े में शामिल हो गई है। इसकी सहायता से दमकलकर्मी हाईराइज बिल्डिंग में आग बुझाने व आग में फंसे लोगों का रेस्क्यू भी कर सकेंगे।
अग्निशमन अधिकारी गौरव तंवर ने बताया कि इसकी मांग वर्ष 2019 से की जा रही थी। अब यह मशीन आने से दमकल विभाग और मजबूत होगा। एएफओ सुरेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार इससे बहुुमंजिला इमारतों में आग पर काबू पाने में सहूलियत होगी। इसमें पानी का टैंक नहीं होता है। इसके लिए एक टैंक युक्तवाहन रहेगा जो लैडर में फिक्स पाइप से जोड़ दिया जाएगा। 18 करोड़ लागत की फिनलैंड निर्मित टर्न टेबल लैडर (टीटीएल) अजमेर के दमकल बेड़े में शामिल हो गई है।
बेड़े में इतने वाहन मौजूद
9 हजार लीटर क्षमता – 9 वाहन
3 हजार लीटर- 3 वाहन
5 – मोटर बाईक विद फायर एक्सटिंगुइशर