
Photo- Patrika Network
अजमेर के रेलवे कैरिज कारखाने में सोमवार रात ट्रेन के एक एसी कोच में भीषण आग लग गई। आग इनकमिंग शेड की ट्रिमिंग लाइन कोच में अचानक भड़क उठी, जिससे कारखाने में हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर में कर्मचारियों की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग वेल्डिंग कार्य के दौरान निकली चिंगारी के कारण लगी, जो तेजी से फैल गई। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कोच से धुआं और आग की लपटें उठती दिख रही हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
Published on:
08 Jul 2025 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
