5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेंट हाउस के गोदाम में आग, जेल में बैठे हिस्ट्रीशीटर पर आग लगवाने का आरोप

अलवर गेट थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, टेंट हाउस में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Oct 19, 2021

टेंट हाउस के गोदाम में आग, जेल में बैठे हिस्ट्रीशीटर पर आग लगवाने का आरोप

टेंट हाउस के गोदाम में आग, जेल में बैठे हिस्ट्रीशीटर पर आग लगवाने का आरोप

अजमेर. नाका मदार क्षेत्र में सोमवार सुबह एक टेंट हाउस गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टेंट हाउस को चपेट में ले लिया। नगर निगम के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। टेंट हाउस संचालक ने जेल गए हिस्ट्रीशीटर हरि उर्फ लंगड़ा व गुर्गों पर आग लगाने का संदेह जाहिर किया। आग में लाखों का रुपए कीमत का टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों के खिलाफ क्षतिकारित करने का मुकदमा दर्ज किया है।

सोमवार सुबह 5 बजे नाका मदार जेपीनगर स्थित जयश्री टेंट हाउस गोदाम से धुआं उठने पर पड़ोसियों ने संचालक आम का तालाब निवासी राज कुमार को सूचना दी। राज कुमार घटनास्थल पर पहुंचा तो शटर के नीचे से धुआं निकलता नजर आया। उसने ज्यों ही शटर ऊंचा किया आग की लपटों से टेंट हाउस घिर गया। सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस व नगर निगम की दमकल पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर क्षेत्रवासियों की भीड़ जुट गई। क्षेत्रवासियों ने दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया जा सका।

हिस्ट्रीशीटर पर संदेह पर मुकदमा

टेंट हाउस में आग की सूचना पर राजकुमार की पत्नी जयश्री और परिवार के बाकि सदस्य भी पहुंच गए। जयश्री ने आरोप लगाया कि आगजनी जेल गए हिस्ट्रीशीटर हरि उर्फ हरीशंकर लंगड़ा ने लगवाई है। क्षेत्रवासियों ने आग लगने की वारदात से ठीक पहले दो युवकों को यहां से भागते भी देखा था। पुलिस ने राजकुमार कोली की रिपोर्ट पर हरि लंगड़ा समेत 3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
घटनास्थल पर पहुंची जयश्री ने टेंट हाउस में सब खत्म होने पर दु:खी होते हुए बताया कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह भी आत्मदाह कर लेगी। उसने बताया कि हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा को लगता है कि उसकी पत्नी को भगाकर ले गए उसके भाई को उन्हें छिपा कर रखा है। आरोपी व उसकी बहनों ने पूर्व में भी उसके घर में घूसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की। जिसका अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज है।

यह है मामला

गंज थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा की पत्नी को नितेश नैन तीन साल के बेटे के साथ बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। इस पर हिस्ट्रीशीटर हरि के गुर्गो ने नितेश नैन की बहन के न्यू गोविन्द नगर स्थित घर पर 23 सितम्बर की रात फायरिंग की वारदात अंजाम दी। रामगंज थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा व उसके खास गुर्गे मंगेश समेत 7 जनों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग