
Police Action-डकैती षडय़ंत्र रचते पांच युवक गिरफ्तार
अजमेर.
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती चोरी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए मंगलवार रात गश्त के दौरान 5 जनों को कोटड़ा आवासीय क्षेत्र में डकैती का षडय़ंत्र रचते गिरफ्तार किया। पुलिस उनसे धारदार हथियार जब्त किए है। आरोपियों से पुलिस पड़ताल में जुटी है।
थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी व लूट की वारदातों के मद्देनजर मंगलवार रात को कोटड़ा स्थित पत्रकार कॉलोनी के पास से भगवान गंज सांसी बस्ती निवासी विनोद उर्फ टेणी पुत्र कालू सांसी, विक्रम पुत्र कमल सांसी, कमल किशोर उर्फ कालू पुत्र फूलचंद सांसी, शंकर पुत्र चमन सांसी व माकड़वाली बड़ा बाजार निवासी अशोक टाड़ा पुत्र रमेशचंद दर्जी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ नकबजनी, लूट व चेन स्नेचिंग की वारदातें अंजाम देना कबूला। वारदातों के संबंध में पुलिस आरोपियों से गहनता से पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों से धारदार गुप्ती, कटार, नकब, कटर और आरी जब्त की है। पुलिस उनसे पड़ताल में जुटी हुई है।
यह अपराधिक रिकॉर्ड
-विनोद उर्फ टेणी के खिलाफ नकबजनी, आम्र्स एक्ट, शराब तस्करी के 9 प्रकरण दर्ज है।
-विक्रम के खिलाफ नकबजनी. चैन स्नेचिंग, लूट, मारपीट, चोरी के 20 प्रकरण दर्ज है।
-शंकर के नकबजनी के 11 प्रकरण दर्ज है।
-अशोक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के 3 प्रकरण दर्ज है।
-कमर किशोर के किलाफ बलात्कार का एक प्रकरण दर्ज है।
यह टीम थी शामिल
गिरोह को दबोचने में एचएचओ दिनेश कुमावत के साथ हैडकांस्टेबल गोपाल गोरा, भगवान सिंह, सिपाही मुकेश सारण, राजकुमार, हरेन्द्र, मुकेश टांडी शामिल है।
Published on:
13 Nov 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
