9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाई सेवाएं : किशनगढ़ से दो घंटे दस मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 4 हजार दो सौ रुपए

स्पाइस जेट एयरलाइंस करेगी हवाई सेवा शुरू, टिकट विंडो शुरू, फ्लाइट के टिकट बनने लगे,एयरपोर्ट प्रबंधन ने किया एयरलाइंस का टाइम शेड्यूल अपू्रवल,20 फरवरी से भर सकेंगे उड़ान

2 min read
Google source verification
हवाई सेवाएं : किशनगढ़ से दो घंटे दस मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 4 हजार दो सौ रुपए

हवाई सेवाएं : किशनगढ़ से दो घंटे दस मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 4 हजार दो सौ रुपए

अजमेर/किशनगढ़. मार्बल नगरी किशनगढ़ से मुम्बई के लिए 20 फरवरी से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। किशनगढ़ और मुम्बई के लिए डेली फ्लाइट का टाइम शेड्यूल तय किया गया है। इस रूट पर हवाई सेवाएं शुरू होने से अब यह सफर मात्र दो घंटे दस मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली की हरी झंडी के बाद स्पाइस जेट एयरलाइंस यह हवाई सेवा शुरू कर रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन की अपू्रवल के बाद एयरलाइंस ने बुकिंग विंडो शुरू कर दी। अब एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस दोनों की तरफ से फ्लाइट की तैयारियां की जा रही हैं। इस फ्लाइट का संचालन मुम्बई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा।

विंडो खुली, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

किशनगढ़ एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पाइस जेट एयरलाइंस के टाइम शेड्यूल को अप्रूवल के बाद इस फ्लाइट की टिकट विंडो शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन टिकिट बुकिंग शुरू हो गई है। एयरलाइंस इस रूट पर फिलहाल अपने 90 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। किराया प्रति व्यक्ति करीब 4 हजार 200 रुपए तय किया गया है।
डेली फ्लाइट का टाइम शेड्यूल . मुम्बई से किशनगढ़ : सुबह 6.30 बजे टेक ऑफ, लैंडिंग सुबह 8.40 बजे।- किशनगढ़ से मुम्बई : सुबह 9.10 बजे टेक ऑन, लैंडिंग सुबह 11.20 बजे।

महत्वपूर्ण और खुश खबर

किशनगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक आर.के. मीणा ने कहा कि किशनगढ़ और मुम्बई के बीच हवाई सेवा शुरू अजमेर संभाग और किशनगढ़ के लिए खुशखबर है। लखनऊ और उदयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की तैयारी की जा रही थी, हालांकि कुछ तकनीकी कारणों के चलते यह फ्लाइट शुरू नहीं हो सकीं। इन दोनों रूट पर भी जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

मुम्बई बिजनेस कैपिटल से मिलेगा लाभ

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन के अनुसार मुम्बई बिजनेस कैपिटल है। मुम्बई हवाई सेवा शुरू होने से मार्बल और ग्रेनाइट समेत सभी उद्योगों को लाभ मिलेगा। महाराष्ट्र में पढऩे वाले स्थानीय विद्यार्थियों के लिए भी सुलभ आवागमन होगा। बालीवुड की फिल्मी हस्तियों का पहले की अपेक्षा और अधिक आवाजाही बढ़ेगी। इससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

व्यापार-व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा

किशनगढ़ मुम्बई हवाई सेवा शुरू होने पर सांसद भागीरथ चौधरी ने खुशी जताई है। उन्होंने इससे संसदीय क्षेत्र के विकास को गति मिलने की बात कही है। किशनगढ़ एयरपोर्ट निदेशक आर. के. मीणा ने भी सांसद चौधरी से मुम्बई हवाई सेवा शुरू होने को लेकर बातचीत की और जानकारी दी। सांसद चौधरी ने बताया कि इस हवाई सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों एवं अजमेर परिक्षेत्र के मुम्बई में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों एवं उनके परिवारजनों को तात्कालिक आवागमन की सुविधा का समग्र लाभ मिलेगा।

चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ एयरपोर्ट से 10 रूट उड़ान-2 योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से अनुमोदित किए जा चुके हैं। फिलहाल 6 रूटों पर हवाई सेवा संचालन है और शेष रहे 4 रूटों, एयरपोर्ट के सुदृढीकरण, विस्तारीकरण के साथ ही रात्रिकालीन हवाई सेवा भी शुरू करने के लिए केन्द्रीय उड्यन मंत्री हरदीपसिंह पुरी से निरंतर पत्राचार किया जा रहा है। उडान-3 योजना के तहत कोलकाता, पूना, बैंगलुरू, गुवाहाटी, चैन्नई, अमृतसर, जोधपुर एवं जैसलमेर के लिए भी जल्द ही हवाई सेवाओं का संचालन प्रारम्भ कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री से चालू बजट सत्र के दौरान आग्रह करेंगे।