
ब्यावर. स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना के तहत गुरुवार से शुरू हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले दिन अमरीका के टैक्सास शहर से आए स्कूली विद्यार्थियों ने शहर में झाडू लगाकर अपने आसपास सफाई व स्वच्छता का संदेश दिया। विदेशी मेहमानों के साथ उपखण्ड अधिकारी व नगर परिषद आयुक्त सहित पार्षद भी मौजूद थे।
इन दिनों शहर की एक निजी स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए अमरीका के टैक्सास शहर से आए विद्यार्थियों ने शहर में स्वच्छता का संदेश देने का बीड़ा उठाया। शहर के लोगों में स्वच्छता की अलख जगाने के साथ ही अपने आसपास सफाई रखे जाने के लिए इन विद्यार्थियों ने मेवाड़ी गेट क्षेत्र में झाडू लगाई। झाडू लगाकर विद्यार्थियों ने कचरा एक ओर किया। इस मौके पर विद्यार्थी 'भारत-अमरीका भाईचारा स्वच्छ रहेगा ब्यावर हमाराÓ जैसे नारे लिखे संदेशात्मक तख्तियां लिए चल रहे थे।
विद्यार्थियों ने आमजन से सफाई रखने की अपील की। आमजन को संबोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने कहा कि जब लाखों मील दूर से आए स्कूली विद्यार्थी यहां आकर स्वच्छता का संदेश दे सकते हैं तो हम क्यों नहीं। हमें स्वच्छता को लेकर इनसे सीख लेनी चाहिए। वहीं आयुक्त सुखराम खोखर ने आमजन से सफाई रखने व कचरा पात्र में ही डाले जाने की बात कही। इस मौके पर ईमानुअल स्कूल के प्राचार्य वीरबीर सिंह, पार्षद व संयोजक ईश्वर तंवर, देवेन्द्र सैन, राधेश्याम प्रजापत, मनोज बाबेल, स्वास्थ्य निरीक्षक हरिराम लखन सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
05 Jan 2018 02:43 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
