राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर के देलवाड़ा रोड स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार रात शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग शराब पार्टी करते दिखाई दिए।
वीडियो वायरल होने से खलबली मचने के बाद अजमेर वन मंडल कार्यालय ने मामले की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार वायरल वीडियो में कुछ लोग देलवाडा रोड स्थित क्षेत्रीय वन कार्यालय में शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनते देख वहां से खिसकते भी नजर आए। इस वीडियो की शहर थाना पुलिस को भी रात में सूचना मिली। इस पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो कार्यालय परिसर में शराब के पव्वे और बीयर की खाली बोतलें मिली।
कराएंगे सत्यता की जांच:
वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। इसकी सत्यता की जांच करवा रहे है।
-विजय एन., सीसीएफ, अजमेर मंडल
पार्टी की बात मनगढ़ंत:
रात को कर्मचारी गश्त से वापस आए। कार्यालय परिसर में ही क्वार्टर बने हुए थे। यहां बैठकर खाना खा रहे थे। पार्टी करने की बात गलत व मनगढ़ंत है।
-जोगेन्द्रसिंह शेखावत, क्षेत्रीय वन अधिकारी, ब्यावर