8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकदमा होने बाद से भूमिगत हुआ था सोमरत्न, अब अग्रिम जमानत के प्रयास में

पूर्व उप महापौर पर नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ का है आरोप

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 03, 2019

former deputy mayor of ajmer is trying to Anticipatory bail

मुकदमा होने बाद से भूमिगत हुआ था सोमरत्न, अब अग्रिम जमानत के प्रयास में

अजमेर. नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी नगर निगम के पूर्व उप महापौर सोमरत्न आर्य ने बुधवार को अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। आरोपी सोमरत्न आर्य मुकदमा दर्ज होने के बाद से भूमिगत हो गया था। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। उधर मामले में मंगलवार को पीडि़ता के कोर्ट में बयान कलमबंद हुए थे। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने भी आरोपी सोमरत्न आर्य की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह पीडि़ता के अदालत में आईपीसी की धारा 164 में बयान दर्ज करवाए गए। इधर थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने भाजपा नेता की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। एसपी ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। प्रकरण करीब बीस दिन पुराना है। पीडि़ता के परिजन की शिकायत दर्ज कराने के बाद से आरोपी फरार है।

देर से मिली शिकायत

एसपी राष्ट्रदीप के अनुसार पीडि़ता व उसके परिजन ने मामले में 30 जून को शिकायत दी जबकि वारदात 12 जून को पेश आई। पुलिस को मामले में शिकायत देर से किए जाने के पीछे डर था या कोई अन्य कारण। यह पुलिस पड़ताल का विषय है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद से फोन बंद

इधर भाजपा नेता और पूर्व उप महापौर पर लगे आरोपों पर शहर में चर्चा जोरों पर है। जहां मंगलवार को आर्य के जल्द ही अदालत में सरेंडर कर पुलिस अनुसंधान में सहयोग करने की चर्चा थी। जबकि उनके नजदीकी व्यक्तियों का कहना है कि आर्य अग्रिम जमानत के प्रयास में हैं। खास बात यह है कि भाजपा नेता सोमरत्न आर्य 30 जून तक शहर में बैडमिंटन प्रतियोगिता व रक्तदान शिविर में मौजूद थे। देर रात क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। जबकि इसके पहले आरोपी कई कार्यक्रमों में भी गया था। सोशल मीडिया पर भी सक्रिय था।