5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो अलग-अलग हादसे : रिफ्लेक्टर लगाते समय आई मौत,शादी समारोह  से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

एक दुर्घटना अजमेर में सडक़ पर रिफ्लेक्टर लगाते समय हुई,दूसरा हादसा झुंझुनूं जिले के मलसीसर क्षेत्र में हुआ

2 min read
Google source verification
दो अलग-अलग हादसे : रिफ्लेक्टर लगाते समय आई मौत,शादी समारोह  से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

दो अलग-अलग हादसे : रिफ्लेक्टर लगाते समय आई मौत,शादी समारोह  से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

ajmer अजमेर. जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के सराधना चौकी समीप राजगढ़ चौराहे पर मंगलवार दोपहर सडक़ पर रिफ्लेक्टर लगाते समय एक जीप में सवार लोग टे्रलर की चपेट में आ गए। दुर्घटना में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया,जिसे अजमेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार जीप में सवार कुछ मजदूर नेशनल हाइवे के राजगढ़ चौराहे पर रिफ्लेक्टर लगा रहे थे। इसी दौरान टे्रलर तेज रफ्तार में आया और जीप के टक्कर मार दी। हादसे में मध्यप्रदेश निवासी रामचरण मीणा, जयपुर निवासी नरेंद्र खींची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयपुर निवासी मुकेश बैरवा गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अजमेर के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

अज्ञात वाहन ने बाइक के मारी टक्कर

झुंझुनूं. इलाके में सोमवार रात मलसीसर-राजगढ़ मार्ग पर सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत व तीसरा अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। सोमवार रात मलसीसर के राजेश नायक, विक्रम नायक एवं विजयसिंह निवार्ण सांखु शादी समारोह में भाग लेकर बाइक पर मलसीसर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए।

एंबुलेन्स की सहायता से तीनों युवकों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को झुंझुनंू रैफर कर दिया। यहां पर राजेश नायक पुत्र रामेश्वर नायक (40) एवं विक्रम नायक पुत्र भंवरलाल नायक (23) को चिकिसकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल विजय सिह निर्वाण का उपचार चल रहा है। राजेश नायक विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं। विदेश में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के समय से घर पर ही था। वहीं विक्रम अविवाहित था। वह भी विदेश में काम करता था। जो कोरोना महामारी के चलते पिछले कई माह से घर ही था।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग