12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Fraud: वॉल्वो बस ने लगाई ऐसी चपत, खाते से उड़े 1 लाख

युवती ने क्रिश्चयनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान रोडवेज की वॉल्वो बस (volvo bus) का ऑनलाइन टिकट (online ticket) बुक कराना एक युवती को महंगा पड़ गया। ठगों ने उसके खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए। युवती ने क्रिश्चयनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: Cold 2020: सितमगर सर्दी का कहर : ठंड से धूज रहा शहर

अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उनकी बहन को 31 दिसंबर को गुरुग्राम से अजमेर आना था। उन्होंने रेड बस ऑनलाइन एप से राजस्थान रोडवेज (rajasthan roadways) की वॉल्वो बस का टिकट बुक कराया। उसे बस में इफ्को चौक से सवार होना था। वह निर्धारित स्थान पर पहुंची तो उसे बस कैंसिल होने की सूचना मिली। इस पर उसने कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी (ISBT) के डीलक्स बस पॉइंट नंबर पर कॉल किया। यहां से उसे आधे घंटे बाद दूसरी बस में सीट आवंटित करना बताया गया।

Read More: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट की 65 वीं जयंती मनाई

क्लिक करते ही उड़ी राशि
अभिमन्यु ने बताया कि कॉलर ने उसे नई बस के किराए में दो रुपए अतिरिक्त सरचार्ज (surcharge) लगने की बात करते हुए मोबाइल पर दिए लिंक को क्लिक करने को कहा। उनकी बहन ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उसके खाते से 49 हजार 999 रुपए निकल गए। इसके बाद आए अन्य लिंक पर क्लिक किया तो 25-25 हजार रुपए निकल गए। तीन बार में उसके खाते से ठगों ने 99 हजार 999 रुपए निकाल लिए।

Read More: ब्यावर में धूमधाम से मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती देखिए वीडियो

पत्रिका अलर्ट….
-नहीं दें किसी को एटीएम-पीटीएम और अन्य कार्ड का ब्यौरा
-ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन ट्रांजिक्शन के दौरान विशेष सावधानी रखें। किसी अज्ञात व्यक्ति को फोन पर अथवा मौखिक रूप से खाते की पर्सनल जानकारी, एटीएम के पिन नंबर शेयर ना करें।
-मोबाइल पर आए किसी भी लिंक पर बगैर जानकारी के नहीं करें क्लिक
-एटीएम पर ट्रांजिक्शन के वक्त आसपास खड़े व्यक्ति को तत्काल बाहर जाने को कहें।
-कोई शक होने पर तत्काल पुलिस, बैंक अथवा संबंधित विभाग में फोन करें।