22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राहकों के साथ ठगी : असली के नाम से नकली घडिय़ों की बिक्री, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

मुंदड़ी मोहल्ले में इससे पहले भी हो चुकी पुलिस कार्रवाई, कोतवाली थाना पुलिस ने 338 घडिय़ां की जब्त, कॉपी राइट एक्ट में प्रकरण दर्ज, आरोपी दुकानदार को किया गिरफ्तार,कार्रवाई से इलाके में मची खलबली

less than 1 minute read
Google source verification
ग्राहकों के साथ ठगी : असली के नाम से नकली घडिय़ों की बिक्री, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ग्राहकों के साथ ठगी : असली के नाम से नकली घडिय़ों की बिक्री, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Ajmer अजमेर. जिला मुख्यालय पर नकली घडिय़ां बेचकर ग्राहकों को ठगने का धंधा कोई पुराना नहीं है। इसी साल पुलिस ने कई दुकानों पर छापा मार बड़ी संख्या में नकली घडिय़ा बारमद की थी। इसमें कई व्यवसायी पुलिस शिकंजे में आ गए थे। मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने मूंदड़ी मोहल्ला स्थित घड़ी की दुकान पर कार्रवाई कर ब्रांडेड कम्पनी के नाम से नकली घडिय़ां बेचने के आरोप में दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 338 से ज्यादा नकली घडिय़ां जब्त की है। पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया।

एंट्री ट्राइसी ग्रुप सर्विस लि. के प्रतिनिधि ने की थी शिकायत

थानाप्रभारी शमशेर खां ने बताया कि एंट्री ट्राइसी ग्रुप सर्विस लि. के प्रतिनिधि कंवलजीत ने पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा को मूंदड़ी मोहल्ला में एक दूकान पर असली घडिय़ों के नाम पर नकली बेचने की शिकायत दी थी। एसपी के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने मूंदड़ी मोहल्ला आहता मोहल्ला स्थित नीलमकल वॉच कम्पनी पर दबिश दी।

पुलिस ने यहां डीजल, अरमानी, फॉर्सिल कम्पनी के नाम से बेची जा रही 338 घडिय़ां बरामद की। पुलिस ने स्टोर संचालक अजय नगर निवासी रमेश बगतानी के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट में प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

मूंदड़ी मोहल्ला, डिग्गी बाजार में हडक़म्प

थानाप्रभारी खां ने बताया कि पूर्व में भी मूंदड़ी मोहल्ला आहता मोहल्ला में तीन माह पहले भी नकली घडिय़ों के अवैध कारोबार की कार्रवाई की थी। हालांकि पूर्व में घंडिय़ों की संख्या हजारों में थी। मंगलवार की कार्रवाई से मूंदड़ी मोहल्ला, डिग्गी बाजार में हडक़म्प मच गया।