18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 गाँवों के लोग यहां इसलिए जुटे

गेर नृत्य व सवारी में झूमे ग्रामीण, धूमधाम से भरा स्वतंत्रता सेनानी राव गोपाल सिंह का मेला

less than 1 minute read
Google source verification
40  गाँवों के लोग यहां इस काम के लिए जुटे

kharwa MELA

खरवा @ पत्रिका. कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी राव गोपाल सिंह की छतरी के पास गुरुवार को मेला धूमधाम से भरा। मेले के दौरान लोगों ने खरीदारी की, वहीं गेर नृत्य का आनंद भी लिया। मेले से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी राव गोपाल सिंह की प्रतिमा की सवारी खरवा फोर्ट से निकाली गई। तालाब की पाल पर स्थित स्थल पर पहुंची। पूजा अर्चना के बाद सवारी सदर बाजार होते हुए कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी राव गोपाल सिंह की छतरी के पास पहुंची। चौराहे पर राव गोपाल सिंह की छतरी के पास गेर नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के 40 गांव के लोगों ने भाग लिया। शाम 6 बजे बाद में मेला समापन का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता यदुनाथ सेन ने की। गेरियों को पुरस्कार वितरण किए गए। मेले की व्यवस्था मनीष कुमार दगदी, विरेंद्र बारी, देवेंद्र कुमार, पुखराज, बहादुर सिंह, सत्यनारायण सिंह, गिरवर सिंह, जितेंद्र मोदी, वीरेंद्र सिंह राठौड़, नरेंद्रपाल पदावत, बिरज बिहारी व्यास आदि ने संभाली। गौरतलब है की खरवा में हर साल इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी राव गोपाल सिंह की छतरी के पास मेला भरता है

राजगढ़ में निकाली गणगौर की सवारी
बाघसूरी. ग्राम राजगढ़ में गुरुवार को महाकालेश्वर शिव मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए गणगौर की सवारी निकाली गई। इसमें महिलाओं व बालिकाओं ने सिर पर कलश लेकर गणगौर माता की शोभायात्रा निकाली। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भानू पाराशर ने बताया कि बालिकाओं व महिलाओं ने ढोल की थाप पर शोभायात्रा गली मोहल्ले में निकाली गई। महिलाओं ने गणगौर के गीत भी गाए।