18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरों में बनेगी गांधी वाटिका,ग्रामीण क्षेत्रों में बा-बापू वन की स्थापना होगी

जिले में लगाए जाएंगे 5.83 लाख पौधे कोराना महामारी में वातावरण होगा शुद्ध

2 min read
Google source verification
ajmer

ajmer

अजमेर. सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती समारोह और स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों एवं निकायों में वृक्षारोपण कर मनाए जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में गांधी वाटिका Gandhi Vatika की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक वाटिका में कम से कम डेढ़ सौ पौधे लगाए जाएंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बा-बापू वन Ba-Bapu fores की स्थापना की जाएगी। इस वर्ष के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5 लाख 83 हजार 195 पौधे लगाए जाएंगे। ग्रामीण अजमेर में 5 लाख 21 हजार 855 तथा अजमेर शहरी क्षेत्र में करीब 61 हजार 340 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में नगरीय विकास विभाग के संयुक्त शासन (सचिव प्रथम) मनीष गोयल ने सभी विकास प्राधिकरण और नगर विकास न्यास के सचिवों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक मार्ग के किनारे या सड़कों के डिवाइडरों पर, खाली भूखंडों में सार्वजनिक स्थलों में सघन वृक्षारोपण किया जाकर प्रत्येक वृक्ष की पानी आदि तथा सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी।

विभागों को दिए पौधे लगाने के लक्ष्य

पौधारोपण के लिए विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं। इनमें आरडीएंडपीआर विभाग को 2 लाख 6 हजार 900 पीडब्ल्यूडी को 34 हजार 900 वन विभाग को 1 लाख 55 हजार 750 ,पीडब्ल्यूडी को 34 हजार 983 एवं वानिकी को 25 हजार आईसीडीएस को 1440 ,कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को 380 वाटर स्लाइड विभाग को 58 हजार आईसीडीएस विभाग को 7 हजार 525 शिक्षा विभाग को 58 हजार 400 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है।

गोद दिए जाएंगे पौधे

पौधारोपण की खासियत यह होगी कि पौधों को लगकर उन्हें संबंधित व्यक्तियों को भी गोद दिया जाएगा तथा आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों जनता को जोड़कर उनके जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर उनसे पौधारोपण कराने को प्रेरित किया जाएगा। जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर या अपनों की स्मृति में पौधारोपण करवाए जाने तथा प्रत्येक पौधे को संबंधित को गोद देकर व्यक्ति को भी उसके पालन की जिम्मेदारी दी जाएगी लेकि न सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित निकाय की होगी।

कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में समिति

पौधारोपण के लिए प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय समिति गठित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करनी होगी। उल्लेखनीय है कि कोराना महामारी के परिपे्रक्ष में तथा वातावरण को शुद्ध करने में भी पौधारोपण कार्यक्रम से एक नई दिशा प्राप्त हो सकेगी।

वाल्ड एरिया में लगेंगे पौधे

पौधे चारदीवारी वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जिससे इनके विकसित होने की संभावना अधिक हो। नए ग्राम पंचायत भवनों, स्कूलों , सामुदायिक भवन, सरकारी कार्यालयों, खेल मैदान, पीएचसी, सीएचसी, थाने, तालाबों के किनारे, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा वन विभाग आदि की भूमि पर लगाए जाएंगे। फलदार पौधों को प्राथमिकता दी जाएगीे। दो तीन लेयर में हेज लगाएंगे।जुलाई के प्रथम सप्ताह में पेड़ लगाने का काम चालू होगा। प्रत्येक 500 गड्ढे खुदवाए जाएंगे। जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुरुआत होगी।

पंचायत होगी कार्यकारी एजेंसी

ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए पंचायत एक्जीक्यूटिव एजेंसी होगी। ग्रामीण विकास विभाग पौधों की देखरेख के लिए माली रखेगा। जिला परिषद करेगा नरेगा से इसका भुगतान करेगा। शहर क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण विकास समितियों के जरिए पौधारोपण करवाएगा। उन्हें प्राधिकरण नि:शुल्क पौधे उपलब्ध करवाएगा।

read more: राजस्व मंडल घूसकांड: 4 दिन बाद रिटायर हो जाएंगे आरोपी नाग