22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर राजू फौजी को फिर भेजा भीलवाड़ा

राजू फौजी की चोट व जख्म पाया सामान्य  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Dec 30, 2021

गैंगस्टर राजू फौजी को फिर भेजा भीलवाड़ा

गैंगस्टर राजू फौजी को फिर भेजा भीलवाड़ा

अजमेर. पुलिस के दो जवान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए कुख्यात गैंगस्टर व तस्कर राजू फौजी को बुधवार शाम फिर से भीलवाड़ा भेज दिया। उसे शाम 5 बजे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कैदी वार्ड से पुलिस कमाण्डो के साथ सुरक्षा घेरे में रवाना किया गया। इससे पूर्व सुबह पुलिस महानिरीक्षक(अजमेर रेंज) एस. सेंगाथिर ने कैदी वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि चिकित्सकों की ओर से राजू फौजी के सिर की चोट और पैर में लगी गोली के जख्म सामान्य पाए गए। जिनका इलाज भीलवाड़ा में किया जाना सम्भव है। चिकित्सकों की राय के बाद भीलवाड़ा पुलिस ने उसे शिफ्ट करने का निर्णय लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा चंचल मिश्रा के साथ अन्य पुलिस अधिकारी उसे लेकर रवाना हुए जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर प्रियंका रघुवंशी, वृत्ताधिकारी(उत्तर) छवि शर्मा, कोतवाली थानाप्रभारी शमशेर खां, सिविल लाइन थानापरभारी अरविन्द सिंह चारण समेत अन्य शामिल थे।

काला कम्बल, काला नकाब

दूसरे दिन भी राजू फौजी को पुलिस ने बापर्दा रखा। पुलिस राजू फौजी को कैदी वार्ड से कम्बल में पूरी तरह से स्ट्रेचर पर ढांक कर एम्बुलेंस तक लेकर पहुंची। हालांकि स्ट्रेचर से एम्बुलेंस में चढ़ाने के दौरान फौजी का नकाब नजर आ गया। काले नकाब से उसके चेहरे को ढक कर रखा गया था।

ना रास्ता रोका ना मरीज
मंगलवार को गैंगस्टर राजू फौजी को भीलवाड़ा से अजमेर लाने के दौरान भीलवाड़ा में और अजमेर में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल और मुख्य मार्ग की आवाजाही प्रभावित रही लेकिन बुधवार को पुलिस ने ना तो मरीजों को रोका ना उनके परिजन को। भीलवाड़ा के लिए रवाना होने पर रास्ते में भी किसी तरह की रोक-टोक नहीं थी। पुलिस काफिला तेजी से केन्द्रीय बस स्टैंड, कोर्ट तिराहा, राजा साइकिल चौराहा, आदर्शनगर होते हुए निकल गया।

इनका कहना है

चिकित्सकीय परामर्श के बाद राजू फौजी को बुधवार शाम फिर से भीलवाड़ा भेज दिया गया।
विकास शर्मा, एसपी