
बुलंद दरवाजे पर 8 या 9 जनवरी को चढ़ेगा उर्स का झंडा
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 812 वें सालाना उर्स की तैयारियां शुरू हो गई है। दरगाह कमेटी ने उर्स का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नाजिम लियाकत अली के अनुसार 25 जमादिल 8 अथवा 9 जनवरी को शाम 4.45 बजे गरीब नवाज गेस्ट हाउस से उर्स के झंडे का जुलूस रवाना होगा। इसे विधिवत रूप से बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही 812वें उर्स की औपचारिक शुरूआत होगी।
यों चलेंगे उर्स के कार्यक्रम
29 जमादिल आखिर (12-13 जनवरी) को सुबह 4.30 बजे खुलेगा जन्नती दरवाजा, रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर पहला गुस्ल दिया जाएगा।
1 रजब (13-14 जनवरी) को रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर दूसरा गुस्ल दिया जाएगा।2 रजब (14-15 जनवरी) को रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर तीसरा गुस्ल दिया जाएगा।
3 रजब (15-16 जनवरी) को रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर चौथा गुस्ल दिया जाएगा।4 रजब (16 -17 जनवरी) को रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर पांचवां गुस्ल दिया जाएगा।
5 रजब (17-18 जनवरी) को रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर छठा गुस्ल दिया जाएगा।
छोटे कुल की रस्म
17-18 जनवरी को अर्द्द रात्रि से जायरीन गुलाब जल-केवड़े से दरगाह में कुल के छींटे देंगे। साथ ही दरगाह की धुलाई करेंगे। इसी अवसर पर उर्स की छठी महफिल होगी।18-19 जनवरी (छह रजब) को सुबह 9.30 से दोपहर 1.15 बजे तक कुल की महफिल होगी। इस दौरान कुरानख्वानी, मजार शरीफ पर फातेहा होगी। महफिल खाने में मलंगों द्वारा दागोल की रस्म अदा की जाएगी।
बड़े कुल की रस्म
21-22 जनवरी (नौ रजब) को सुबह 5 से 11 बजे तक बड़े कुल की रस्म होगी। इसमें परम्परानुसार केवड़े-गुलाब जल से दरगाह की धुलाई की जाएगी।
बदलेगा खिदमत का वक्त
कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 25 जमादिल आखिर (8-9 जनवरी) से आस्ताना-ए-आलिया की खिदमत का वक्त बदलेगा। उर्स के दौरान खिदमत रात्रि 8.30 बजे होगी।
Published on:
01 Dec 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
