31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Garib Nawaz Urs: गरीब नवाज की दरगाह में पेश होगी पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने गुरुवार को मोदी ने अल्पसंख्यक कार्य और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में चादर सौंपी ।

2 min read
Google source verification
पीएम नरेंद्र मोदी की चादर13 को होगी दरगाह में पेश

पीएम नरेंद्र मोदी की चादर13 को होगी दरगाह में पेश

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812 वें उर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे पेश की जाएगी। पीएम मोदी ने गुरुवार को मोदी ने अल्पसंख्यक कार्य और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, खादिम सैयद सलमान चिश्ती, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारीख मंसूर, कचौचा शरीफ के गद्दीनशीन हाजी सैयद मोहम्मद अशरफ, मौलाना नूरानी नख्शबंदी, हासीन अगाड़ी भी मौके पर मौजूद रहे।

पढ़ें यह खबर भी: उर्स मेले के लिए कायड़ विश्राम स्थली तैयार
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से उर्स मेले में जायरीन को ठहराने के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां विशाल डोम बनाए गए हैं। यहां जायरीन के ठहरने व 2000 बसों को पार्क करने की व्यवस्था की गई हैं।

तैयारियां एक नजर

- 2 लाख जायरीन ठहराने की व्यवस्था

- 2000 वाहनों की पार्किंग

- 15.31 लाख से अधिक खर्च कर जलदाय विभाग ने लाइन व पेयजल आपूर्ति-हेलोजन व मेटल एलइडी

- 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर- 284 शौचालय

-40 स्नानघर--150 अस्थायी शौचालय

4000 - सफाईकर्मी जेसीबी व क्रेन

यों चलेंगे उर्स के कार्यक्रम

29 जमादिल आखिर (12-13 जनवरी) : सुबह 4.30 बजे खुलेगा जन्नती दरवाजा, रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर पहला गुस्ल

1 रजब (13-14 जनवरी) : रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर दूसरा गुस्ल2 रजब (14-15 जनवरी) : रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर तीसरा गुस्ल

3 रजब (15-16 जनवरी) : रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर चौथा गुस्ल4 रजब (16 -17 जनवरी) : रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर पांचवां गुस्ल

5 रजब (17-18 जनवरी) : रात्रि 11 बजे से महफिल और मजार शरीफ पर छठा गुस्लछठे कुल की रस्म

17-18 जनवरी को अर्द्ध रात्रि से जायरीन देंगे गुलाब जल-केवड़े से दरगाह में कुल के छींटे। उर्स की छठी महफिल होगी। 18-19 जनवरी (छह रजब) को सुबह 9.30 से दोपहर 1.15 बजे तक कुल की महफिल होगी। कुरानख्वानी, मजार शरीफ पर फातेहा होगी। महफिल खाने में मलंग दागोल की रस्म अदा करेंगे।बड़े कुल की रस्म

21-22 जनवरी (नौ रजब) को सुबह 5 से 11 बजे तक बड़े कुल की रस्म होगी। केवड़े-गुलाब जल से दरगाह की धुलाई होगी।