
सौगात : पंचशील सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना 35 सिलैंडर होंगे तैयार,रोगियों को मिलेगी राहत
Ajmer अजमेर. अजमेर-उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के प्रयासों से अजमेर शहर को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है। रविवार को पंचशील स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवनानी ने प्लांट जनता को समर्पित किया। रविवार से ही प्लांट में ऑक्सीजन सिलैण्डर उत्पादन शुरू हो गया।
यहां प्रतिदिन 35 सिलैण्डर तैयार होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देवनानी ने क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने देने का भरोसा दिलाते हुए कोरोना संक्रमण से सावचेत रहने की जरूरत बताई। उन्होने कहा कि हालांकि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होंने सीएचसी में स्थायी चिकित्सक व स्टाफ लगाने एवं संसाधन उपलब्ध करवाने की सरकार से मांग की।
विधायक निधि से दी रकम
देवनानी ने इसके लिए विधायक कोष से 54.32 लाख रूपए स्वीकृत किए थे। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 34 लाख की लागत की एक क्रिटिकल एम्बुलेंस एवं 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी विधायक कोष से उपलब्ध करवाए गए हैं।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर मेयर बृजलता हाड़ा, जयकिशन पारवानी, मंत्री राजेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, पार्षद अतीश माथुर, रमेश चैलानी, रूबी जैन, विक्रम सिंह राठौड़, लोकेंद्रसिंह, सौरभ गौड़, अरूणा टांक, अरूण चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिखा माथुर, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. ज्योत्सना रंगा आदि भी मौजूद रहे।
Published on:
09 Aug 2021 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
