21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर-नागौर बाईपास पर आकाशवाणी के सामने फ्लाईओवर पर डाले गर्डर

जयपुर रोड से नागौर बाईपास जाने की राह अब करीब आ रही है। करीब दो साल की देरी से चल रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की भुजाएं अब जल्द जुड़ जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Mar 22, 2024

अजमेर-नागौर बाईपास पर आकाशवाणी के सामने फ्लाईओवर पर डाले गर्डर

अजमेर-नागौर बाईपास पर आकाशवाणी के सामने फ्लाईओवर पर डाले गर्डर

जयपुर रोड से नागौर बाईपास जाने की राह अब करीब आ रही है। करीब दो साल की देरी से चल रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की भुजाएं अब जल्द जुड़ जाएंगी। गुरुवार को निर्माण एजेंसी ने आकाशवाणी छोर की ओर फ्लाईओवर के गर्डर डाल दिए हैं। कायड़ विश्राम स्थली की ओर इसी सप्ताह डाल दिए जाएंगे। फ्लाईओवर को जोड़ने वाली दोनों भुजाओं पर डामरीकरण किया जा चुका है। इसके जुड़ने के साथ ही जयपुर से आने वाला यातायात अजमेर में प्रवेश किए बगैर बाहर से ही पुष्कर होते हुए बाडी घाटी से नागौर सीमा में प्रवेश कर सकेगा।जमीन अधिग्रहण विवाद के चलते लागत बढ़ी

फ्लाईओवर का निर्माण वर्ष 2020 में शुरू होकर 2022 में पूर्ण होना था। लेकिन कोरोना व भूमि अधिग्रहण विवाद के चलते काम रुक गया। इस बीच लागत बढ़ने से ठेकेदार ने भी संशोधित राशि मांगी इस विवाद को उच्च स्तर पर निपटाने के बाद कामकाज में अब गति आई है। इसके बनने के बाद नागौर बीकानेर से आने वाला ट्रैफिक भी बाड़ी घाटी से सीधे आकाशवाणी जयपुर रोड पर उतर कर जयपुर अथवा ब्यावर की ओर जा सकेगा।

आंकडों में काम89 - नेशनल हाइवे संख्या अजमेर से नागौर मार्ग पर यातायात चलेगा

148.250 किमी अजमेर से नागौर144.30 करोड़ - लागत

20 अगस्त 2020 - कार्य प्रारंभ20 अगस्त 2022 - कार्य पूर्ण होने की पूर्व निर्धारित तिथि

जून 2024 - पूर्ण होने की संभावित अवधि