23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर बनी ‘गर्लफ्रेंड’… मिलने के लिए कैफे बुलाया, तभी अचानक 7-8 लोगों ने किया हमला

अजमेर के जनाना अस्पताल के वार्ड बॉय को सड़क पर पटककर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
ajmer news

Photo- Patrika

अजमेर के जनाना अस्पताल के वार्ड बॉय को सड़क पर पटककर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित ने क्रिश्चियनगंज थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार तोपदड़ा सुभाष कॉलोनी निवासी दीपक कन्नौजिया ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा पंकज उर्फ कालू कन्नौजिया जनाना अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है। वह 10 जून को रोजाना की तरह काम पर जा रहा था। तब उसे सोशल मीडिया आईडी पर महिला मित्र का मैसेज आया कि टायर कैफे पर मिलना है। उसका बेटा मित्र से मिलने पंचशील नगर स्थित कैफे चला गया। जब वह अपनी दोस्त से बात कर रहा था तभी मुंह पर स्कार्फ बांधे 7- 8 युवक आए। उन्होंने हाथ में सरिए और डंडे ले रखे थे। आरोपियों ने उसके बेटे पंकज को जान से मारने की नियत से एकराय होकर हमला कर दिया।

आरोपी उसको मारते हुए कैफे से बाहर लेकर आए। कैफे के सामने उसको सड़क पर पटक कर ताबड़तोड़ लाठी, सरियों से हमला किया। आरोपियों ने लठ मारते हुए उसे जातिसूचक शब्द से प्रताड़ित किया। उसके बेटे के सिर में गम्भीर चोट आई जबकि हाथ व दोनों पैर में फ्रेक्चर हो गए। उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात उसका ऑपरेशन किया गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

पीड़ित दीपक कन्नौजिया ने बताया कि उसके बेटे पंकज की सोशल मीडिया के जरिए ही युवती से दोस्ती हुई थी। उसी के बुलाने पर वह गया था। हमलावरों में से कुछ युवकों को पंकज जानता है। इसमें नितिन गुर्जर, दीपू नागफनी, शैतान गुर्जर समेत 4-5 अन्य शामिल है। आरोपियों में कुछ ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर स्कार्फ भी बांध रखा था। पुलिस ने शिकायत पर दलित युवक पर जानलेवा हमले का नामजद मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में अनुसंधान सीओ रूद्र प्रकाश शर्मा कर रहे है।

यह भी पढ़ें : अजमेर में 26 साल के युवक का अपहरण, काले रंग की कॉम्पैक्ट SUV से आए बदमाश, पीटते हुए उठा ले गए