
kishangarh ajmer airport get international code
किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे को संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय कोड मिल गया है। इसे वीआईकेजी नाम दिया गया है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (इकाऊ) ने यह कोड दिया है।
विश्व स्तर पर संचालन में अब इस कोड का ही उपयोग किया जाएगा। इससे अब किशनगढ़ का निर्माणधीन हवाई अड्डा विश्व हवाई यातायात के नक्शे पर आ गया है। जैसे ही यहां उड़ानें प्रारंभ होगी, वैसे ही इस कोड का इस्तेमाल प्रारंभ हो जाएगा।
हवाई अड्डे पर निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यहां से 1 जुलाई से हवाई यातायात प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।
निर्माणाधीन हवाई अड्डे का जयपुर विमानपत्तन निदेशक जे.एस.बल्हारा और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इन सभी अधिकारियों ने कमीशनिंग टीम के सदस्यों के रूप में संचालन के लिए आवश्यकताएं देखी।
परियोजना महाप्रबंधक संजीव जिंदल ने निर्माणधीन हवाई अड्डे पर चल रहे सभी कामकाज की जानकारी दी।
कमीशनिंग टीम का नेतृत्व कर रहे जयपुर विमानपत्तन निदेशक बल्हारा ने बताया कि जैसे ही यहां उड़ानें प्रारंभ होंगी वैसे ही इकाऊ के दिए वीआईकेजी कोड का इस्तेमाल प्रारंभ हो जाएगा।
कुछ समय बाद उड़ान के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम भी यहां का निरीक्षण करेगी।

Published on:
19 Jan 2017 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
