28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर-किशनगढ़ Airport को मिला इन्टरनेशनल code, 1 जुलाई से flights उड़ाने का प्लान

एयरपोर्ट को वीआईकेजी से मिलेगी दुनिया में संचालन पहचान। 1 जुलाई से हवाई उड़ान प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Jan 19, 2017

kishangarh ajmer airport get international code

kishangarh ajmer airport get international code

किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे को संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय कोड मिल गया है। इसे वीआईकेजी नाम दिया गया है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (इकाऊ) ने यह कोड दिया है।

विश्व स्तर पर संचालन में अब इस कोड का ही उपयोग किया जाएगा। इससे अब किशनगढ़ का निर्माणधीन हवाई अड्डा विश्व हवाई यातायात के नक्शे पर आ गया है। जैसे ही यहां उड़ानें प्रारंभ होगी, वैसे ही इस कोड का इस्तेमाल प्रारंभ हो जाएगा।

हवाई अड्डे पर निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यहां से 1 जुलाई से हवाई यातायात प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

निर्माणाधीन हवाई अड्डे का जयपुर विमानपत्तन निदेशक जे.एस.बल्हारा और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इन सभी अधिकारियों ने कमीशनिंग टीम के सदस्यों के रूप में संचालन के लिए आवश्यकताएं देखी।

परियोजना महाप्रबंधक संजीव जिंदल ने निर्माणधीन हवाई अड्डे पर चल रहे सभी कामकाज की जानकारी दी।

कमीशनिंग टीम का नेतृत्व कर रहे जयपुर विमानपत्तन निदेशक बल्हारा ने बताया कि जैसे ही यहां उड़ानें प्रारंभ होंगी वैसे ही इकाऊ के दिए वीआईकेजी कोड का इस्तेमाल प्रारंभ हो जाएगा।

कुछ समय बाद उड़ान के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम भी यहां का निरीक्षण करेगी।