मुख्यमंत्री की घोषणानुसार गांवों और शहरों में लोगों को अश्वगंधा, गिलॉयल, तुलसी और कालमेघ पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार मानसून के दौरान घर-घर औषधीय पौधे बांटे जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न अभ्यारण्य में टाइगर छोडऩे की तैयारी हो गई है। यह बात वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
विश्नोई ने कहा कि कोरोना संक्रमण में औषधीय पौधे इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में सहायक हैं। लोगों ने इसकी आवश्यकता महसूस की है। मुख्यमंत्री की घोषणानुसार गांवों और शहरों में लोगों को अश्वगंधा, गिलॉयल, तुलसी और कालमेघ पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। वन विभाग ने यह पौधे तैयार किए हैं। मानसून में अन्य फलदार और छायादार पौधे लगाने और वितरण का कार्य भी जारी रहेगा।
अतिक्रमण पर सरकार सख्त
विश्नोई ने कहा कि राज्य में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने जारी हैं। अजमेर सहित जिन जिलों में ऐसी शिकायतें हैं उनका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। वन भूमि पर बबूल के बजाय फलदार और कम पानी में पनपने वाले पौधे लगाए जा रहे हैं।अभ्यारण्य में छोड़ेंगे टाइगरविश्नोई ने कहा कि कुंभलगढ़, सरिस्का, मुकुंदरा और अन्य अभ्यारण्य में टाइगर छोडऩे का काम जल्द होगा। इससे बाघों का कुनबा बढ़ेगा। इसके अलावा राज्य में नए अभ्यारण्य स्थापित करने के प्रयास भी जारी हैं। वन्य जीव अपराध के बकाया प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
शुरू करेंगे पार्क का काम
बजट के अभाव में अटके पुष्कर में बायलॉजिकल पार्क के सवाल पर विश्नोई ने कहा कि इसकी शुरुआत जल्द होगी। इससे पुष्कर क्षेत्र में जैव विविधता को संरक्षण मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर इसका प्रस्ताव मांगे हैं।तैयार करें रोडमैप विश्नोई ने मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में औषधीय पौधों के वितरण एवं रोपण सुनिश्चित करने और एक सप्ताह में वितरण के लिए रूप चार्ट बनाने की बात कही। उन्होंने नर्सरी से विभिन्न स्थानों तक परिवहन के लिए प्रशासन सहयोग के निर्देश दिए। विश्नोई ने पौधरोपण साइट एवं नर्सरी का निरीक्षण भी किया।
अतिक्रमण की शिकायतें....
विश्नोई के समक्ष दाता नगर में अतिक्रमण की तीन शिकायतें आई। सुआलाल ने रामेदव मंदिर जाने वाले मार्ग, अनिता और पूर्व पार्षद गणेश चौहान ने वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत दी। विश्नोई ने तत्काल सीसीएफ महेश गुप्ता, डीएफओ सुनील चिद्री को तत्काल मौका-मुआयना और कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरा भीलवाड़ा के डीएफओ डी.पी. जागावत, टोंक के श्रवण रेड्डी, नागौर के ज्ञानचंद मकवाना भी मौजूद रहे।
पहला खुद का घर देखें, फिर करें बातें..
कांग्रेस में धड़ेबंदी और भाजपाइयों के सरकार को अस्थिर बताने के सवाल पर विश्नोई ने कहा कि भाजपा पहला खुद का घर देखे फिर दूसरों की बातें करें। उन्होंने सरकार में रहते क्या कार्य किया सब जानते हैं। पीएम मोदी भी सीएम गहलोत की कोरोना प्रबंधन की तारीफ कर चुके हैं, तो भाजपाइयों को तो उनसे सीखना चाहिए। कांग्रेस संगठन सहित राजनैतिक नियुक्तियां जल्द होंगी।