scriptGood News : पश्चिम रेलवे का राजस्थान को बड़ा तोहफा, अजमेर-बाडमेर तक चलेंगी तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें | Good News Western Railway Big Gift Rajasthan 3 Pairs Summer Special Trains will run Ajmer Barmer | Patrika News
अजमेर

Good News : पश्चिम रेलवे का राजस्थान को बड़ा तोहफा, अजमेर-बाडमेर तक चलेंगी तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

Good News : पश्चिम रेलवे का राजस्थान को बड़ा तोहफा। पश्चिम रेलवे राजस्थान के लिए 3 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इनमें एक ट्रेन मुंबई और बाकी दोनों ट्रेनें अहमदाबाद से चलेंगी।

अजमेरApr 20, 2024 / 02:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Western Railway Big Gift Rajasthan

Good News : अजमेर-बाडमेर तक चलेंगी तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

Good News : पश्चिम रेलवे का राजस्थान को तोहफा। पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के लिए तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। इसमें एक ट्रेन मुम्बई के बांद्रा टर्मिनस और बाकी दो ट्रेनें अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन से चलेंगी। पश्चिम रेलवे ने इन तीन विशेष ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल जारी किया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार राजस्थान के लिए तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए विशेष किराया तय किया है। ट्रेन संख्या 09654, 04818 और 04820 की बुकिंग 21 अप्रैल शुरू हो जाएगी। ये तीनों स्पेशल ट्रेनें कुल 60 फेरे लगाएंगी। जानें इन तीनों ट्रेनों का पूरा शेड्यूल।

ट्रेन संख्‍या 09654/09653 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर (साप्ताहिक) सुपर फास्ट स्पेशल (20 फेरे)

ट्रेन संख्या 09654 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.50 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक चलेगी।
– ट्रेन संख्‍या 09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को 17.50 बजे अजमेर से रवाना होकर अगले दिन 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 04818/04817 साबरमती-बाड़मेर (साप्ताहिक) स्पेशल (20 फेरे)

ट्रेन संख्या 04818 साबरमती-बाड़मेर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को साबरमती से 8.15 बजे से चलकर उसी दिन 17.55 बजे बाडमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अप्रैल, 2024 से 1 जुलाई, 2024 तक चलेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 04817 बाडमेर-साबरमती स्पेशल प्रत्येक रविवार को बाडमेर से21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 04820/04819 साबरमती-बाड़मेर (साप्ताहिक) स्पेशल (20 फेरे)

ट्रेन संख्या 04820 साबरमती-बाड़मेर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को साबरमती से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।
    ट्रेन संख्या 04819 बाडमेर-साबरमती स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे बाडमेर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.35 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।

    यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

    Home / Ajmer / Good News : पश्चिम रेलवे का राजस्थान को बड़ा तोहफा, अजमेर-बाडमेर तक चलेंगी तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

    loksabha entry point

    ट्रेंडिंग वीडियो