अजमेर. राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को करीब साढ़े 11 बजे बजे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। इस दौरान शादियाने बजाए गए। राज्यपाल ने गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और फूल पेश किए। दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद सहित दोनों अंजुमन के पदाधिकारियों ने उनका इस्तकबाल किया। राज्यपाल के जियारत कार्यक्रम के म²ेनजर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। इस दौरान आम जायरीन को दरगाह परिसर के बाहर ही रोक दिया गया। दरगाह जियारत के बाद राज्यपाल मिश्र महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।