
लोकसभा चुनाव के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। भर्ती परीक्षाओं का दौर अब मई से शुरू होगा। आयोग परीक्षा तिथियां पूर्व में जारी कर चुका है। बीते मार्च में आयोग ने सहायक आचार्य, पीटीआइ और लाइब्रेरियन भर्ती-2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 15 विषयों की परीक्षा कराई थी। अब सहायक आचार्य के बकाया 27 विषयों की परीक्षा मई-जून में कराई जाएगी। इसकी शुरुआत 16 मई से राजनीति विज्ञान परीक्षा से होगी।
संग्रहाध्यक्ष-खोज एवं उत्खनन अधिकारी परीक्षा-16 जून: 10 पद
सहायक अभियंता यांत्रिकी-30 जून: 12 पद
विधि रचना परीक्षा-14 जुलाई: 09 पद
आरएएस मेंस परीक्षा 2023: 20 और 21 जुलाई : 972 पद
पुरालेखपाल, शोध अध्येयता, रसायनज्ञ और शोध अधिकारी परीक्षा 2024: 3 और 4 अगस्त : 08 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2024: 25 अगस्त: 10 पद
सितम्बर में परीक्षाएं प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा-2024: 8 से 12 तथा 14-15 सितम्बर: 52 पद
Updated on:
17 Apr 2024 08:40 am
Published on:
17 Apr 2024 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
