11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GRP Report: 194 वारंटी गिरफ्तार, 53.49 प्रतिशत बरामदगी

जीआरपी ने रेलयात्रियों और आमजन के सुविधार्थ वॉट्सएप हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

2 min read
Google source verification
GRP crime data

GRP crime data

अजमेर.

बीते साल 194 स्थाई वारंटी जीआरपी (GRP) के हत्थे चढ़े। संपत्ति अपराध में 53.49 प्रतिशत बरामदगी हुई है। गुरुवार को जारी वार्षिक आंकड़े (Annual data) में यह तस्वीर सामने आई है। इसके अलावा जीआरपी ने रेलयात्रियों और आमजन के सुविधार्थ वॉट्सएप हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Read More: Fraud: वॉल्वो बस ने लगाई ऐसी चपत, खाते से उड़े 1 लाख

जीआरपी अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि साल 2019 में संपत्ति संबधित अपराध में 53.49 प्रतिशत बरामदगी हुई है। साल 2018 साल में यह आंकड़ा 28.05 प्रतिशत था। मादक पदार्थ अधिनियम के 41 प्रकरणों में 47 आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) कर 19.5 ग्राम एमडी ड्रग, 200 ग्राम स्मैक, 24 किलो 570 ग्राम अफीम, 43 किलो गांजा, 399 किलो 560 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया गया। आम्र्स एक्ट में 166 प्रकरण में आरोपियों से 1 देशी कट्टा, 135 चाकू, 47 कटार, 1 गुप्ती, 4 छुरी और 1 तलवार बरामद की गई। अक्टूबर में मामलों की पेंडेंसी 18 प्रतिशत थी, इसे दिसंबर अंत तक घटाकर 8 प्रतिशत किया गया है।

Read More: अशोक गहलोत को भूलने की बीमारी..... सतीश पूनिया

करें हैल्पलाइन पर शिकायत
अग्रवाल ने बताया कि रेलयात्रियों और आमजन के सुविधार्थ वॉट्सएप (whatsapp) हैल्पलाइन नंबर 9530422591 जारी किया गया है। इसके अलावा महिला हैल्प लाइन (womens help line) 1512, पुलिस सहायता नंबर 0145-2429451 पर भी शिकायत की जा सकती है। एसपी जीआरपी (grp) अजमेर ट्विटर हैंडल का भी इस्तेमाल किया जा सकती है।

Read More:Guru Gobind Singh Jayanti special: पुष्कर के गऊ घाट पर किया था गोबिंद सिंहजी ने स्नान

फैक्ट फाइल...(2019)
आईपीसी के अपराध- कुल दर्ज मामले-1414, चालान-413, एफआर-936, पेंडिंग-65
स्पेशल-लोकल एक्ट अपराध-दर्ज मामले-677, चालान-620, एफआर-41, पैंडिंग-16

Read More:

खोले ये चर्चित केस...
-2 अप्रेल को भरतपुर रेलवे स्टेशन से नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म केस का 24 घंटे खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार
-15 अप्रेल को जीआरपी कोटा द्वारा चलती ट्रेन से लूटे गए 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लूट का 72 घंटे में खुलासा
-सवाईमाधोपुर में स्लीपर कोच से लूटे गए 5 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद
-चित्तौडगढ़़-निम्बाहेड़ा पर चोरी किए गए 8 किलो सोने के आभूषण मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो 300 ग्राम आभूषण बरामद
-25 जुलाई को सवाईमाधोपुर में जनरल कोच से 8 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद
-जीआरपी थाना मारवाड़ द्वारा बेंगलूरू-जोधपुर ट्रेन से लूटे गए 38 लाख के आभूषण बरामद