18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु ग्रह उदित, जानिए कब तक है शुभ कार्य-विवाह का मुहूर्त

Marriage : शुभ कर्ता ग्रह देव गुरु बृहस्पति का उदय हो गया है। इसके साथ ही विवाह सहित सभी शुभकार्य की शुरुआत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
guru.jpg

Marriage : शुभ कर्ता ग्रह देव गुरु बृहस्पति का उदय हो गया है। इसके साथ ही विवाह सहित सभी शुभकार्य की शुरुआत हो गई। अब दो माह तक लगातार शहनाइयां गूंजेंगी। विवाह सीजन को देखते हुए शहर में होटल, धर्मशाला, गार्डन, बैंक्वेट हॉल, बैंड-बाजे, ढोल, घोड़ी व टेंट हाउस की बुकिंग हो रही है।

बीती 14 अप्रेल को दोपहर 3.12 बजे सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष में प्रवेश करने के साथ खरमास का समापन हो गया, लेकिन गुरु ग्रह अस्त होने से विवाह, गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं हो रहे थे। शुक्रवार से गुरु ग्रह उदित हो गया।

देवशयनी से विराम

गुरु उदित होे के साथ ही विवाह, भवन निर्माण, व्यापार की शुरुआत समेत सभी शुभकार्य होंगे। लगातार दो माह तक कई मुहूर्त हैं। देवशयनी एकादशी से चौमासे तक के लिए इन पर विराम लग जाएगा।

मई-जून में विवाह और गृह प्रवेश मुहूर्त

●विवाह मुहूर्त : 3 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30 और 31 मई

●गृह प्रवेश मुहूर्त : 6, 11,12, 13,17, 20, 22, 24,25 और 29 मई

●विवाह मुहूर्त : 1, 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 23, 24, और 27 जून

●गृह प्रवेश मुहूर्त : 1 और 12 जून