
Theft-सूने मकान से उड़ाया साढ़े 5 लाख का माल
अजमेर. अजयनगर क्षेत्र में चोर सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी व ज्वैलरी चोरी कर ले गए। वारदात अंजाम देने आए चोर मकान में अलमारी का लॉकर तोडऩे के दौरान जख्मी हो गए। पुलिस को मकान में खून मिला। रामगंज थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर चोरी का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार अजय नगर सरकारी अस्पताल के पीछे एल-124 निवासी लख्मीचंद ने बताया कि रविवार अपराह्न 4 बजे उसकी पत्नी बाजार चली गई जबकि पुत्रवधू की तबीयत खराब होने पर वह दवाई लेकर मकान के ऊपरी हिस्से में सो रही थी। शाम को उसकी पत्नी घर लौटी तो मकान के ताले टूटे मिले। चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने की चेन, टॉप्स, 3 अंगूठी व मंगलसूत्र समेत नकदी चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब साढ़े 5 से छह लाख रुपए है। पुलिस ने लख्मीचंद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में चोरों को खंगाल रही है।
मिले खून के छींटे
लख्मीचंद ने बताया कि संभवत: चोर अलमारी का लॉकर तोडऩे के दौरान जख्मी हो गया। अलमारी के पास जहां खून के छींटे मिले। वहीं दीवार और वॉश बेसिन में भी खून मिला। पुलिस ने घटनास्थल से खून के नमूने उठाए है। रामगंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
Published on:
18 Feb 2020 12:52 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
