30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र मंथन से प्राप्त हुए चौदह रत्नों में से एक रत्न राजस्थान के इस जिले में है, हर साल हरियाली अमावस्या के भरता है मेले

मांगलियावास कल्पवृक्ष मंदिर के मेला मैदान पर भरने वाला हरियाली अमावस्या के मेले को लेकर मेला ग्राउंड में झूले वालों ने आकर डेरा डाल लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Nupur Sharma

Jun 30, 2023

patrika_news__7_1.jpg

अजमेर/मागंलियावास। मांगलियावास कल्पवृक्ष मंदिर के मेला मैदान पर भरने वाला हरियाली अमावस्या के मेले को लेकर मेला ग्राउंड में झूले वालों ने आकर डेरा डाल लिया है। इस बार बारिश अच्छी होने के कारण मेले में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने का आकलन लगाया जा रहा है। फिलहाल मेला ग्राउंड पर झूले पहुंच गए हैं। लेकिन पंचायत प्रशासन द्वारा अभी साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां नहीं की।


यह भी पढ़ें : रेलवे की सख्ती: यात्रियों की मिली शिकायत तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, जानिए क्या हुए बदलाव

समुद्र मंथन से प्राप्त चौदह रत्नों में से एक
मांगलियावास के नर-नारी कल्पवृक्ष विश्वविख्यात हैं। श्रावण मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या को मांगलियावास में हरियाली अमावस्या के दिन मेला लगता है। मान्यता है कि यहां श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। यह मेला 800 साल से मांगलियावास में लग रहा है। पौराणिक धर्म ग्रन्थों एवं हिन्दू मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन से प्राप्त चौदह रत्नो में से एक कल्पवृक्ष भी था। कल्पवृक्ष के विषय में यह भी कहा जाता है कि इसका अंत कल्पान्त तक नहीं होता है।


यह भी पढ़ें : न‍िसंतान दंपत‍ियों के ल‍िए राहत भरी खबर, बच्चा गोद लेना अब हुआ आसान, प्रशासन ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

श्रद्धा का बड़ा स्थान
मान्यतानुसार साधु मंगलसिंह अपने शिष्य फतेहसिंह के साथ यहां पर एक डेरे में थे। तभी उन्होंने एक जति को आकाश मार्ग से कल्पवृक्ष को ले जाते देखा तो उतरवा लिया। कालान्तर में साधु मंगलसिंह के नाम पर इस स्थान का नाम मांगलियावास पड़ गया। मेले में ब्यावर, अजमेर, बिजयनगर, किशनगढ़, पुष्कर, केकड़ी, मसूदा आदि स्थानों के लोग बड़ी संख्या में मेले में शामिल होते हैं। राजस्थान के अतिरिक्त अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी यह एक बड़ा श्रद्धा स्थल है।

Story Loader