
happy holi
अजमेर. शहर में होली पर्व पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा। सोमवार को विभिन्न स्थानों पर मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन होगा। अगले दिन यानि मंगलवार को धूलंडी मनाई जाएगी। लोग एकदूसरे को गुलाल, अबीर और रंग लगाकर होली की शुभकामना देंगे। उधर रविवार को शहर के बाजारों में भीड़ जुटी है। लोगों ने मिठाई, रंग, गुलाल, पिचकारी और अन्य सामग्री खरीद रहे हैं।
शहर में सोमवार को होलीदड़ा, नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, कवंडसपुरा, डिग्गी बाजार, ऊसरी गेट, दरगाह बाजार, नला बाजार, आदर्श नगर, बिहारी गंज, प्रकाश रोड, धौला भाटा, अलवर गेट, रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, नाका मदार, गुलाबबाड़ी, वैशाली नगर, बी.के. कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, लोहागल रोड, पंचशील, फायसागर रोड सहित अन्य इलाकों में चौराहों-मैदान में होलिका दहन होगा। होलिका दहन मुर्हूत के अनुसार शाम को होगा। लोग होलिका की फल-फूल,मिठाई, गोबर की माला, नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगे। मंगलवार को धूलंडी होगी। कॉलोनियों, मोहल्लों में लोग एकदूसरे को रंग, गुलाल, अबीर लगाकर होली की शुकामनाएं देंगे।
Read More: HOLI 2020: कोरोना से इतर इठलाए होली के रंग
बाजार में दिखी रौनक
होली से पूर्व रविवार को बाजार में रौनक नजर आई है। मदार गेट, नया बाजार, पुरानी मंडी, कवंडसपुरा और अन्य इलाकों में मिठाई, नारियल, फल, रंग, पिचकारी, होलिका दहन की सामग्री, खरीददारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोग चीन निर्मित पिचकारी खरीदने से बच रहे हैं। सोमवार को भी बाजारों में खरीददारी का दौर चलेगा।
टायर फटने से पलटी प्राइवेट कोच, तीन लोगों की मौत
अजमेर. पालरा-बड़ल्या के निकट रविवार सुबह टायर फटने से प्राइवेट कोच पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 20 घायलों को तत्काल उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एकाध लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों ने उपचार की व्यवस्थाएं संभाली।
गुजरात-महाराष्ट्र से प्राइवेट कोच जयपुर जा रही थी। पालरा-बड़ल्या के निकट कच्चे रास्ते पर बस के आगे टायर फट गए। टायर फटते ही बस डिवाइडर की दूसरी तरफ कूदती हुई पलट गई। बस की दिशा भी जयपुर के बजाय ब्यावर-उदयपुर की तरफ हो गई।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। बस पलटने की सूचना मिलते ही जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की पुलिस चौकी के होमगार्ड चिरंजी और आदर्श नगर थाना पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। उन्होंने आसपास के लोगों के साथ कांच तोडकऱ घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलैंस और पुलिस जीप से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया।
कोई पहचान करने वाला नहीं...
घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक एकबारगी किसी की पहचान नहीं हो पाई। बस ड्राइवर और क्लीनर का भी पता नहीं चला। दुर्घटना में घायल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। घायलों के रिश्तेदार अजमेर पहुंचे तब पुलिस को नाम-पते मालूम हुए। अस्पताल में कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खां, आदर्श नगर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह भी पहुंचे
Published on:
08 Mar 2020 11:09 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
