17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुधाबाय गया कुंड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

आत्माओं से मुक्ति की प्रार्थना, पितृ पूजन किया बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित सुधाबाय गयाकुंड पर मंगलवार के विशेष संयोग पर लगे धार्मिक मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर अदृश्य आत्माओं से मुक्ति पाने की कथित अवधारणा लिए कई श्रद्धालु भी आए। नारियल जल में विसर्जित किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 24, 2023

सुधाबाय गया कुंड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

सुधाबाय गया कुंड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

पुष्कर. बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित सुधाबाय गयाकुंड पर मंगलवार के विशेष संयोग पर लगे धार्मिक मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर अदृश्य आत्माओं से मुक्ति पाने की कथित अवधारणा लिए कई श्रद्धालु भी आए। नारियल जल में विसर्जित किए गए।

तड़के से ही जुटने लगे श्रद्धालु
मंगलवार को गया कुंड में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। कोई कुंड की सीढि़यों पर अपने पितरों का पिंडदान कर रहा था तो कोई हवन मे आहुतियां दे रहा था। कई श्रद्धालु नारियल कुंड में विसर्जित करके स्नान कर रहे थे। यह क्रम शाम तक रहा। गयामाता के मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई।

झरनेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा
अजमेर.पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिंधी मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को मन्दिर परिसर में महाराणा प्रताप जयंती व पंचम सिख गुरू अर्जुन देव के ज्योति जोत समाने के दिवस पर आम भंडारा हुआ। इस अवसर पर महाआरती व प्रसादी का आयोजन किया गया।

सिन्धी मण्डल के गायक कलाकार भक्तिरस के कार्यक्रम की प्रस्तुति में संत-महात्माओं के भजनों की प्रस्तुति दी गई।