
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आया पत्नी की हत्या का आरोपी मुकेश केशवानी।
अजमेर. द्वारका नगर गली नम्बर 4 में बुधवार को नवविवाहिता की पति द्वारा ही हत्या किए जाने से गली के अंतिम छोर पर रहने वाली पड़ोस की महिलाएं भी सदमे के साथ पश्चाताप भी कर रही हैं। पड़ोस की महिलाएं अपने घर के बाहर धूप में बैठी थीं। सामने मकान से पति-पत्नी का झगड़ा व चीख-पुकार की आवाज आई। उन्होंने कारण जानना चाहा लेकिन मुकेश ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद जो हुआ उसका पछतावा है। काश... दरवाजा खटखटा देतीं तो हो सकता है जेनिफर की जान बच जाती।
बुधवार सुबह नवविवाहिता की निर्मम हत्या के बाद प्रत्यक्षदर्शी को भी मलाल है कि काश वे दरवाजा खटखटा देते। लेकिन मुकेश केसवानी दरवाजा बंद करने के महज 10 मिनट में ही जेनिफर की हत्या के बाद शव लेकर घर से निकल गया। यह देख घबराई महिलाओं ने पड़ोसी व क्षेत्रीय पार्षद वीरेन्द्र वालिया को सूचना दी। भीड़ जुटने के बाद में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। इसी बीच मुकेश गली में दाखिल होकर लौट गया। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोचा।
जेनिफर पर लगा रखे थे प्रतिबंध
पड़ताल में मुकेश का शादी से खुश नहीं होना सामने आया। उसने जेनिफर पर पड़ोसियों से बातचीत करने पर भी रोक लगा रखी थी। जेनिफर यदा-कदा ही घर से बाहर आती थी। दो दिन पहले शाम के समय बत्ती गुल हुई तो जेनिफर पड़ोसी के घर में आकर महिलाओं के साथ बैठी थी।
सीढि़यों पर लगा है रक्त
जेनिफर का गला रेतने के बाद शव को बोरी में डालकर मुकेश बाहर तक घसीटते हुए लाया था। मार्बल की सीढ़ी पर बोरी पर लगा रक्त भी मिला है।
पहले मां और भाई रहते थे
पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश ने ढाई साल पहले मकान लिया था। शादी से पहले वह मां व भाई के साथ यहां रहता था। करीब 20 दिन पहले पत्नी के आने के बाद मां और भाई दूसरे मकान में चले गए। पड़ताल में आया कि इससे पूर्व मुकेश अहमदाबाद रहता था।
Published on:
24 Nov 2022 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
