19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पर कुछ भी लिखा तो हो सकतेे हैं ‘डिबार’

परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित सूची में शामिल कोई भी वस्तु साथ न हो आगामी 29 फरवरी से शुरू होने वाली राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 19, 2024

परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पर कुछ भी लिखा तो हो सकतेे हैं ‘डिबार’

परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पर कुछ भी लिखा तो हो सकतेे हैं ‘डिबार’

आगामी 29 फरवरी से शुरू होने वाली राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों व परीक्षा संचालन में तैनात स्टाफ को इसकी कठोरता से पालना करानी होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले व अवधि के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पर किसी भी तरह का अंकन या रफ वर्क नहीं कर सकेंगे। ऐसा कोई भी अंश प्रश्न पत्र पर पाए जाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व उसे परीक्षा के अयोग्य घोषित करने के साथ ही डिबार भी किया जा सकता है। बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह माने जाएंगे अनुचित साधन- आवेदन पत्र में असत्य विवरण देकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश

- बोर्ड या अन्य किसी संस्था के प्रमाण पत्र में अंक सूची या कोई एंट्री में काट-छांट- परीक्षा कक्ष में अन्य साथी को सहायता देना या लेना

- प्रश्नों के उत्तर नकल या किसी पुस्तक कुंजी की मदद से लिखना- परीक्षा कक्ष में उत्तर पुस्तिका वितरण से पहले प्रश्न पत्र में सूत्र या सामग्री लिखना

- परीक्षा कक्ष में अवांछित कागज, पुस्तक, कॉपी या अनुचित सामग्री जेब में रखना- उत्तर पुस्तिका में मोबाइल नम्बर का अंकन

- बोर्ड प्रशासन या स्टाफ से संपर्क करने का प्रयास- उत्तर पुस्तिका में करेंसी रखकर प्रभावित करने की नीयत से लेख लिखना

- आवेदन संबंधी इ्ंद्राज के विपरीत जाली हस्ताक्षर करना।

------------------------------------------------------------------------------------

यह दस्तावेज-सामग्री अनुमत- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान की परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा मांगे जाने पर लॉगरिथमिक टेबल केन्द्र अधीक्षक को उपलब्ध करानी होगी।

- गणित विषय में बोर्ड की ओर से प्रेषित ग्राफ पेपर- फाउंटेन पैन के लिए अपनी स्याही लाने की अनुमति

- पैन की स्याही खत्म होने पर दूसरे पैन के इस्तेमाल की अनुमति, उसी वक्त सील लगवानी होगी- माध्यमिक व प्रवेशिका परीक्षा में परीक्षार्थियों को आरूप खीेंचने के लिए स्टेंसिल

- किसी परीक्षा के उत्तर में नक्शा देना हो तो वह उपलब्ध कराया जाएगा------------------------------

परीक्षा कक्ष में मोबाइल, डिजिटल घडी़, कोई अन्य गेजेट, पुस्तक, पास बुक व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री अनुमत नहीं होगी। जल्दबाजी में कुछ जेब में रह गया तो उसे बाहर रखना होगा। टेबल को उपर नीचे से भली भांति चैक कर लें। कुछ भी पाए जाने पर संबंधित परीक्षाथी को जिम्मेदार माना जाएगा। शरीर पर भी कुछ लिखा हो तो उसे धुला कर साफ करना होगा।